WomenAsiaCup इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा कर पहुची फाइनल में

WomenAsiaCup इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा कर पहुची फाइनल में

टीम इंडिया महिला एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर चुकी

डेस्क-Women Asia Cup टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराते हुए इंडिया Women Asia Cup के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। क्वालालंपुर के किनरारा अकादमी ओवल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 72 रन का मामूली स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय महिला टीम ने 23 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट के बड़े अंतर से मैच अपने नाम किया।

जानिए पैरों के आकार शेप से मनुष्य का स्वभाव

मुंबई के मिंट रोड इलाके पटेल चैंबर में लगी भीषण ,दो दमकल कर्मचारी हुए जख्मी

  • टीम इंडिया की इस जीत में स्मृति मंधाना ने 38 और कप्तान हरप्रीत कौर ने नाबाद 34 रन की पारी खेली।
  • अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम की नजरें 7वें Asia Cup खिताब पर होगी।
  • जहां उसका सामना बांग्लादेश और मलेशिया के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होगा।

भारत ने अपने पिछले मैच में गुरुवार को श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में मात दी थी और इस बड़ी जीत से उसका आत्मविश्वास सातवें आसमां पर था। इसके पहले अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही।

आज इन 5 राशियों पर होगी भगवान शनिदेव की कृपा

आरोपी ने कहा फर्जी गिरफ्तारी कहा कर लेगा परिवार के साथ आत्महत्या

  • पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को शुरुआती ओवर में ही झटका देने के बाद अंत तक विकेटों का पतझड़ चलता रहा।
  • लगातार अंतराल में गिरते विकेटों ने पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने नहीं दिया।
  • पाकिस्तान निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 72 रन ही बना पाई।
  • नाहिदा खान (18) और सना मीर (20) के अलावा कोई भी पाक बल्लेहाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया।

टीम इंडिया की ओर से एकता बिष्ट ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। मैच से पहले भारत और पाकिस्तान दोनों के छह-छह अंक थे और पहले दो स्थान पर यही टीमें ही हैं। भारत नेट रन रेट के मामले में पाकिस्तान से बेहतर है और इसी कारण पहले स्थान पर है।


Share this story