जिले में बने रहने के लिए नहीं होगा किसी से कोई समझौता --प्रभांशु श्रीवास्तव

जिले में बने रहने के लिए नहीं होगा किसी से कोई समझौता --प्रभांशु श्रीवास्तव

जिले में बने रहने के लिए नहीं होगी किसी से कोई समझौता --प्रभांशु श्रीवास्त

  • भ्रष्टाचार मुक्त जिले का विकास मेरी होगी प्राथमिकता
  • शासन ने जिस विश्वास के साथ मुझे गोंडा भेजा है निश्चित ही शासन का विश्वास बरकरार रहेगा

गोण्डा( एच पी श्रीवास्तव ) जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा खाद्यान्न और खनन की रोकथाम में नाकामी के आरोप में तत्कालीन जिलाधिकारी जे बी सिंह को निलम्बित कर प्रभांशु कुमार श्रीवास्तव को गोण्डा का जिलाधिकारी बनाया गया अपने पदभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी प्रभांशु कुमार श्रीवास्तव पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि जिले में जाल फैलाये खाद्यान्न , खनन माफियाओं और योजनाओं के सुचारू संचालन में बाधक बने रसूखदारों पर कानून का शिकंजा कस उन्हें जेल भेजा जायेगा l

साथ ही जिले में आये दिन मिल रही सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी , अवैध खनन और सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार पर शत प्रतिशत अंकुश लगाया जायेगा ।
अपने मातहत अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि लोग अपनी आदतों से बाज आएं और अपने आप में सुधार करने नहीं तो खाद्यान्न व खनन तथा भूमाफियाओं से संलिप्ता पाये जाने वाले पर अधिकारियों पर कड़ी विधिक कार्यवाही कर उन्हें जेल में डाल दिया जायेगा l मेरे नजरिए से नियम और कानून सबके लिए बराबर है । मुझे जिले में बने रहने के लिए किसी से कोई समझौता नहीं करना है ।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त जिले का विकास तथा शासन की अपेक्षाओं पर खरा उतरना व जनहित में शासकीय योजनाओं को धरातल पर रूप देना मेरी प्राथमिकता होगी ।
जिलाधिकारी ने कहा कि कर्नलगंज तहसील क्षेत्र में निर्माणाधीन एल्गिन चरसडी तटबंध को युद्धस्तर पर अतिशीघ्र पूर्ण कराया जायेगा l
उन्होंने स्पष्ट रूप से स्वास्थ्य , शिक्षा , सड़क , बिजली , वृक्षारोपण ,किसानों को सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ दिलाने को लेकर सरकारी तंत्र को आगाह किया कि गलत कार्यों में सांठगांठ करने के बजाय अपनी समस्याओं को डीएम से साझा करें l ताकि टीम भावना से जनहित के कार्य पारदर्शिता और निष्पक्षता से हो सके l उन्होंने सख्त रुख अख्तियार कर अफसरो को चेताया कि जनसुनवाई में लापरवाह अधिकारी किसी भी दशा में बख्शे नहीं जायेंगे l

नवागत जिलाधिकारी की क्या है खूबियां

गोंडा के नवागत जिलाधिकारी कैप्टन प्रभांशु कुमार श्रीवास्तव पूर्व में फिरोजाबाद जनपद में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्य करते हुए हरियाली बढ़ाने के लिए गांव-गांव मंत्र उच्चारण के बीच पौधरोपण का संकल्प दिलाने जैसी अनूठी पहल की थी जिससे पौधरोपण अभियान से गांव गांव चर्चित हुए । बाद में उनका स्थानांतरण अपर आयुक्त फैजाबाद के लिए हुआ उसके बाद शासन की मंशा अनुरूप उन्होंने गोंडा में जिलाधिकारी के रूप में आज दिनांक 9 मई 2018 को पदभार ग्रहण किया है ।

Share this story