Instagram ने जोड़े दो नए फीचर्स यूजर्स के लिए क्या है खास

Instagram ने जोड़े दो नए फीचर्स यूजर्स के लिए क्या है खास

यूजर्स को Instagram पर ये फीचर्स मेंशन शेयरिंग के रूप में उपलध रहेगा

डेस्क -Instagram पर जल्द ही यूजर्स को कुछ नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इंस्टाग्राम में जल्द ही मेंशन शेयरिंग, वीडियो अपलोडिंग जैसे फीचर्स यूजर्स को मिल सकते हैं.

  • रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अब Instagram यूजर्स फ्रेंड की स्टोरी को रिपोस्ट कर पाएंगे.
  • Instagram पर इस फीचर का उपयोग यूजर्स सिर्फ पब्लिक अकाउंट के लिए कर पाएगा.
  • यानी कि निजी अकाउंट्स के लिए इस फीचर का उपयोग नहीं किया जा सकेगा.
  • इस फीचर्स को यूजर्स को उपलब्ध कराने के लिए कंपनी ने निजी अकाउंट वाले यूजर का भी ध्यान रखा है.
  • हाला कि अभी यूजर्स इंस्टाग्राम के इस फीचर्स का उपयोग एंड्रॉयड के वर्जन 48 और आईओएस पर कर पाएंगे.
  • यूजर्स को इंस्टाग्राम पर ये फीचर्स मेंशन शेयरिंग के रूप में उपलध रहेगा.
  • यह फीचर किसी यूजर की स्टोरी में अन्य यूजर को मेंशन करते ही अपने आप इनेबल हो जाता है
  • . फ्रेंड को जब आप स्टोरी में मेंशन करेंगे, तो इसके बाद आपको पॉप-अप विंडो दिखाई देगी
  • . विंडो में यूजर को नजर आएगा कि जिस को स्टोरी में मेंशन किया गया है, वह इस स्टोरी को 24 घंटे के लिए रिपोस्ट कर सकेंगे.

एेसे करेगा काम इंस्टाग्राम के नये फीचर

  • इंस्टाग्राम यूजर्स अपने स्टोरी में जिसको मेंशन किया है उसके पास भी एक डायरेक्ट मैसेज जाएगा,
  • जिसमें एड टू योर स्टोरी का ऑप्शन दिया होगा। उस यूजर को उस ऑपशन को टैप करना होगा,
  • अगर यूजर के फ्रेंड (जिसे आपने मेंशन किया है) चाहे तो उसमे अलग से टैक्सट या स्टिकर्स जोड़ सकता हैं।
  • इस पोस्ट को पब्लिश करने के बाद यूजर्स देख सकेंगे कि यह पोस्ट मूल रूप से किसका है।
  • यूजर्स यू ट्यूब की तहत इंस्टाग्राम पर लंबे वीडियो को पोस्ट नहीं कर सकते है
  • लेकिन इंस्टाग्राम जल्द ही इस फीचर को लाने वाला है।
  • वहीं इंस्टाग्राम में यूजर सिर्फ 1 मिनट की वीडियो को अपलोड कर सकता है|
  • माना यह भी जा रहा है कि इंस्टाग्राम धीरे-धीरे कांटेट चैनल बनता जा रहा है।

Share this story