FIFA World Cup2018 में सबसे अमीर देश है ये टीम

FIFA World Cup2018 में सबसे अमीर देश है ये टीम

डेस्क- FIFA World Cup2018 के शुरू होने में अब बस एक ही दिनबाकी हैं. FIFA World Cup2018 में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें सबसे अमीर स्विट्जरलैंड है जबकि सबसे गरीब सेनेगल है. जनसंख्या के लिहाज से सबसे बड़ा देश ब्राजील है जबकि सबसे छोटा देश आइसलैंड है. आइसलैंड की जनसंख्या 3.34 लाख है जबकि प्रति व्यक्ति आय के मामले में वह इस साल वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे देशों की सूची में स्विट्जरलैंड के बाद दूसरे नंबर पर है |

स्वरा भास्कर ने अपने Bold Scene को लेकर किया बड़ा खुलासा

दीपिका पादुकोण की फ़िल्म

  • इस साल वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही 32 टीमों को चार-चार के आठ ग्रुप में बांटा गया है |
  • हर ग्रुप से दो टीमें नॉकआउट राउंड में एंट्री करेंगी |
  • वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे सबसे अमीर देश स्विट्जरलैंड की करें तो वहां प्रति व्यक्ति आय (सालाना) 80 हजार डॉलर से अधिक है |
  • जबकि अफ्रीकी देश सेनेगल की प्रति व्यक्ति आय सिर्फ 1038 डॉलर है |
  • इस क्रम में आइसलैंड 70,332 डॉलरों के साथ दूसरे नंबर पर है |

इसके बाद डेनमार्क का नम्बर आता है, जिसकी प्रति व्यक्ति आय 56,444 डॉलर है. चौथे पायदान पर आस्ट्रेलिया है, जिसकी प्रति व्यक्ति आय 55,707 डॉलर है. पांचवें नंबर पर स्वीडन है, जिसके नागरिक 53218 डॉलर प्रति साल कमाते हैं |

सोनाक्षी सिन्हा ने film 'कलंक' की Shooting की शुरू ये Superhit जोड़ी आयेगी नजर

जैकलीन फर्नांडिज का ये विडियो शोसल मीडिया पर हुआ वायरल देखिए

  • जनसंख्या के लिहाज से ब्राजील (21 करोड़) पहले स्थान पर है. इसके बाद नाइजीरिया है |
  • जिसकी जनसंख्या 19.5 करोड़ है. मेजबान रूस 14.4 करोड़ जनसंख्या के साथ तीसरे स्थान पर है |
  • जबकि 13 करोड़ के साथ मेक्सिको चौथे और 12.7 करोड़ के साथ जापान पांचवें स्थान पर है |

Share this story