Health के लिए फायदेमंद है भिंडी का पानी

Health के लिए फायदेमंद है भिंडी का पानी

आपकी Health के लिए भिंडी का पानी भी बहुत कमाल कर सकता है।

डेस्क-भिंडी खाने के बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ हैं, ठीक वैसे ही आपकी Health के लिए भिंडी का पानी भी लाभदायक है| भिंडी की सब्जी तो बहुत खाई होगी और आपको पसंद भी होगी

लेकिन क्या भिंडी के पानी के बारे में कभी सुना है। अगर सुना है तो भी नहीं सुना तो भी जान लें इसके बारे में। जैसे भिंडी खाने के बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ हैं, ठीक वैसे ही आपकी Health के लिए भिंडी का पानी भी बहुत कमाल कर सकता है।

सबसे पहले हम आपको बताते है कि कैसे आप भिंडी का पानी तैयार करें

  • इसके लिए आप 5-6 मीडियम साइज की भिंडी लेकर इनके किनारे काट लें।
  • अब आप इन्हें बीच से काट लें। इसके बाद इन्हें दो कटोरी पानी में भिगो दें।
  • इसे रात भर ऐसे ही रहने दें।
  • सुबह उठकर भिंडी केे टुकड़ों को निचोड़ कर निकाल लें।
  • अब आप इस पानी में थोड़ा सादा पानी मिलाए जिससे कि यह करीब एक गिलास हो जाए।
  • ध्यान रखें सुबह खाली पेट इसका सेवन करें।

आइए जानते हैं इससे होने वाले फायदे

  • एक गिलास भिंडी के रस में 6 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 80 माइक्रोग्राम फोलेट, 3 ग्राम फाइबर और 2 ग्राम प्रोटीन मिलता है।
  • इसके अलावा यह अस्थमा के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है।
  • यह हमारी इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने में भी मदद करता है।
  • शुगर के मरीजों के लिए यह पानी किसी वरदान से कम नहीं है।
  • अगर आप इसे कंट्रोल रखने के लिए महंगी दवाईयों का सहारा लेते रहे हैं तो अब आप घर बैठे ही इस समस्या का इलाज भिंडी के इस नुस्खे से कर सकते हैं।
  • वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के।

वजन कम करने में सहायक है भिंडी

भिंडी का पानी कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में भी मदद करता है। तो अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं तो इसका सेवन कर सकते हैं। इसके साथ ही यह गुर्दे की बीमारी में भी फायदेमंद बताया जाता है। अंत में हम यह जरूर कहना चाहेंगे कि अगर आप इस नुस्खे को आजमाने का सोच रहे हैं तो एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

गर्मियों के मौसम में बढ़ जाती है अस्थमा की Problem

Share this story