कुत्ते के ऊपर बना दी सडक

कुत्ते के ऊपर बना दी सडक

शहर में सड़क बना रही कंपनी के कर्मचारियों ने एक कुत्ते के ऊपर सड़क बना दी

आगरा -आगरा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर में सड़क बना रही कंपनी के कर्मचारियों ने एक कुत्ते के ऊपर सड़क बना दी। कुत्ता सड़क किनारे लेटा था। उस पर रोड रोलर चला दिया। उसकी मौत हो जाने के बाद शव पर सड़क भी बना दी गई। मामला केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की संस्थान पिपुल फोर एनिमल तक पहुंचा, इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया।

थाना ताजगंज क्षेत्र में एक सड़क बनाने का ठेका एक इंफ्रास्ट्रेक्चर कंपनी को मिला है। कंपनी के कर्मचारी सोमवार रात को सड़क बना रहे थे। इस दौरान कर्मचारियों ने सड़क किनारे सो रहे कुत्ते पर भी गर्म डामर और कंक्रीट डाल दी।

रितिक रोशन ने IIT-JEE में आनंद कुमार के

फ़िल्म "गोल्ड" का नवीनतम पोस्टर हुआ रिलीज

  • इतना ही नहीं उसके ऊपर रोड रोलर भी चला दिया गया। कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई।
  • यह कि किसी भी कर्मचारी की उस पर नजर नहीं पड़ी। उनका कहना है कि अंधेरे की वजह से ऐसा हुआ।
  • मंगलवार सुबह जब लोग टहलने निकले तो कुत्ते को सड़क में आधा दबा देखकर दंग रह गए।
  • हिन्दूवादी संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा किया।
  • हंगामे के बाद आनन-फानन में कंपनी के कर्मचारियों ने जेसीबी से गड्ढा खुदवाया और कुत्ते को दफना दिया
  • । वहीं हिन्दूवादी संगठन के लोगों ने इस मामले में थाना ताजगंज में कंपनी के खिलाफ के दर्ज कराया ।

Share this story