निसंतान को बच्चा पैदा कराने का दावा करने वाले ढोंगी बाबा परमानंद की संपत्ति होगी कुर्क, डीएम ने दिए आदेश, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

निसंतान को बच्चा पैदा कराने का दावा करने वाले ढोंगी बाबा परमानंद की संपत्ति होगी कुर्क, डीएम ने दिए आदेश, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

बाराबंकी - रामशंकर तिवारी उर्फ ढोंगी बाबा परमानंद तो आपको याद ही होगा। जी हां, वही बाबा जो निसंतान महिलाओं को बच्चा पैदा कराने के बहाने उनका यौन शोषण करता था। उसी बाबा परमानंद के खिलाफ जिला प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। बाराबंकी के जिलाधिकारी ने ढोंगी बाबा की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दे दिए हैं।

पुत्र होने का आशीर्वाद देने के बहाने महिलाओं के साथ गलत काम करने वाला बाबा परमानंद बीते लगभग दो सालों से जेल में है। वहीं दूसरी तरफ ढोंगी बाबा परमानंद की लाखों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी शुरू हो गई है। बाराबंकी के जिलाधिकारी उदय भानु त्रिपाठी के आदेश पर पुलिस यह कार्रवाई कर रही है।

डीएम उदयभानु त्रिपाठी ने आदेश दिया कि बाबा परमानंद ने गलत काम करके जो संपत्ति बनाई है, उसको कुर्क किया जाए। जो संपत्ति कुर्क हुई है उसमें सात लाख का एक जनरेटर, दो लाख का दूसरा जनरेटर, एसी, सीलिंग फैन समेत लाखों रुपये कीमत का सामान है।

वहीं संपत्ति कुर्क होने के मामले पर एसपी वीपी श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस की तरफ से अभियुक्तों के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है। उसके अंतर्गत गैंगस्टर एक्ट में जो मुक़दमे दर्ज हैं उसमें 14-ए के तहत अभियुक्त की सारी अवैध संपत्ति जब्त करते हैं। उसी कड़ी में डीएम के आदेश के बाद देवा पुलिस ने बाबा की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है।

आपको बता दें कि रामशंकर तिवारी उर्फ बाबा परमानंद उर्फ हर्रई बाबा को पुलिस ने मई 2016 में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बाबा के खिलाफ संतान पैदा करने का लालच देकर महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है। बाबा का महिलाओं के साथ अवैध संबंध बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी। जिसके बाद बाबा के पास करोड़ों की संपत्ति होने का भी खुलासा हुआ था।

Share this story