आइये जाने की धनप्राप्ति में क्यों बाधक हैं मकड़ी के जाले

आइये जाने की धनप्राप्ति में क्यों बाधक हैं मकड़ी के जाले

वास्तुशास्त्र के अनुसार मकड़ी के जाले अशुभ होते हैं।

डेस्क-मकड़ी के जाले ज्यादातर घर, आफिस, दुकान इत्यादि जगहो पर पाये जाते हैं, विद्वानो के मतानुसार वास्तुशास्त्र के अनुसार मकड़ी के जाले अशुभ होते हैं। पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार मकड़ी के जाले से भवन में निवास कर्ता की आर्थिक उन्नति बाधित होती हैं, आर्थिक अभाव होने लगता हैं |

"लवरात्री" के टीज़र में होगा सलमान खान का वॉइस-ओवर

"संजू" के लिए रणबीर कपूर को अपने वजन पर करनी पड़ी खासा मेहनत

  • स्वास्थ्य से संबंधी परेशानियां होने की संभावनाएं बढजाती हैं जानिए की मकड़ी के जाले अशुभ क्यों माने जाते हैं |
  • वास्तुविद पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार वास्तु के अनुसार जिस किसी भी भवन में मकड़ी के जाले होते हैं |
  • ठीक नियमित साफ-सफाई नहीं होती, उस भवन में निवास या व्यवसाय करने वालो को धन की कमी बनी रहती हैं।
  • मकड़ी के जाले की अशुभता के कारण व्यक्ति चाहे जितना धन कमा लें लेकिन बचत कर पाता, धन की कमी बनी रहती हैं।
  • आय से व्यय अधिक होने लगते हैं। अनावश्यक खर्च बढजाते हैं |

घर में रोग-बिमारी क्लेश इत्यादि घर कर जाते हैं शीघ्र समाप्त नहीं होते।किसी भी घर में मकड़ी के जाले को दरिद्रता का प्रतीक माना जाता हैं। मकड़ी के जाले से घर की बरकत प्रभावित होती हैं।पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार मकड़ी के जाले होते हैं वहां अलक्ष्मी निवास करती हैं धन की देवी महालक्ष्मी वहां निवास नहीं करती हैं। जिस घर में या भवन में नियमित साफ-सफाई होती रहती हैं उस घर में देवी लक्ष्मी की कृपा बरसती हैं, ऎसा शास्त्रोक्त विधान हैं।

आइये जाने और समझे भय्यू महाराज की जन्म कुंडली और आत्महत्या के कारणों को

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम India ये दो बल्लेबाज है क्रीज पर

  • अपने घर, दुकान, ओफिस इत्यादी में साफ-सफाई के उपरांत यदि मकड़ी के जाले लटकते हैं |
  • तो जाले को देखते ही उसे उन्हें तुरंत निकाल दें।
  • मकड़ी के जाले निकलते ही धन का आगमन होगा और अनावस्यक खर्च कम होंगे और धन का संचय होने लगेगा वास्तुविद पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार मकड़ी के जाले स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होते हैं।
  • इसी लिए मकड़ी के जाले भवन में नहीं रहने देना चाहिए।

ऐसा माना जाता हैं मकड़ी के जाले बुरी शक्तियों को अपनी और आकर्षित करते हैं, घर में सकारात्मक उर्जा खत्म होती हैं और नकारात्मक उर्जा का प्रभाव बढने लगता हैं। जिससे घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने लगता हैं।

शहीद हुए BSF कमांडर जितेंद्र सिंह का शव को उनके गाँव लाया गया

  • इस लिये भवन से मकड़ी के जाले दिखते ही हटा देने चाहिए।
  • हर शनिवार, अष्टमी, चतुर्दशी और अमावस्या को घर की साफ-सफाई करना अधिक लाभप्रद होता हैं।
  • इस दिन घर से पूराना कबाड़-भंगार(अनावश्यक सामग्री-वस्तु) इत्यादी भी बाहर निकाल दें।

Share this story