Dead Skin में नई चमक लाता है खीरा

Dead Skin में नई चमक लाता है खीरा

लाइफस्टाइल डेस्क -गर्मियों की तेज धूप Skin को बहुत नुकसान पहुंचाती हैं. लड़कियां अपनी त्वचा को Dead Skin न बने धूप के असर से बचाने के लिए कई तरह की ब्यूटी ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करती हैं. पर चेहरे पर अधिक चीजों का इस्तेमाल करने से skin को नुकसान हो सकता है.

अगर आप अपने चेहरे को खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो खीरे का इस्तेमाल करें. खीरे का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा की रंगत में निखार आएगा और आपकी त्वचा को कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा.

1- ज़्यादा देर तक धुप के संपर्क में रहने के कारण टैनिंग की समस्या हो जाती है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए खीरे के रस में थोड़ा सा दही मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाए तो अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. रोजाना ऐसा करने से आपकी त्वचा का कालापन दूर हो जाएगा.

2- पिंपल्स की समस्या को दूर करने के लिए खीरे के रस में मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से आपको पिंपल्स के साथ-साथ ऑयली स्किन की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा.

3- ज्यादा पसीना आने के कारण Dead Skin दिखाई देने लगती है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए खीरे के रस में एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. हफ्ते में तीन से चार बार इसका इस्तेमाल करने से आपकीDead Skin में जान आ जाएगी.

Share this story