कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स में 204.13 अंक की गिरावट दर्ज

कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स में 204.13 अंक की गिरावट दर्ज

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई है। कारोबार शुरु होते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है। गिरावट के इस माहौल में फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 204.13 अंक यानि 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,535.03 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 64.80 अंक यानि 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,791.90 के स्तर पर पहुंच गया है।

हालांकि बाद में बिकवाली से इसमें कुछ गिरावट आई और अंत में 46.64 अंक या 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 35,739.16 पर बंद हुआ। इससे पहले, पिछले दो दिनों में सेंसेक्स 248.85 अंक मजबूत हुआ। इसी प्रकार, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 13.85 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,856.70 अंक पर बंद हुआ। गौरतलब है कि बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 47 अंक की बढ़त के साथ 35,739.16 अंक पर बंद हुआ। सॉफ्टवेयर निर्यातक तथा स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में यह तेजी आई।

विनिर्माण तथा खनन क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन से इस साल अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन में 4.9 प्रतिशत की वृद्धि की खबर से लिवाली गतिविधियां देखी गई। हालांकि खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से मई में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 4.87 प्रतिशत होने से चिंता बढ़ी है। तीस शेयरों वाला सूचकांक मजबूती के साथ खुला और घरेलू संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली से एक समय 35,877.41 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

कारोबार के दौरान यह 10,893.25 से 10,842.65 अंक के दायरे में रहा। वैश्विक स्तर पर एशिया के बाजारों में मिला-जुला रुख रहा जबकि शुरूआती कारोबार में यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी देखी गई। निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीति निर्णय की प्रतीक्षा है।

Share this story