चारों ओर छाया धूल का गुबार, सांस लेना हुआ मुश्किल

चारों ओर छाया धूल का गुबार, सांस लेना हुआ मुश्किल

चंडीगढ़। हरियाणा में धूल का गुबार छाया हुआ है। धूल भरी अांधी ने लोगाें का जीना मुहाल कर दिया है अौर सांस लेना मुश्किल हो गया है। इससे विजिबिलिटी भी कम हो गई। हिसार, पानीपत, सिरसा, कैथल, रोहतक और भिवानी सहित पूरे राज्‍य में धूल छाई हुई है और उमस है। चंडीगढ़ में भी ऐसा ही हाल है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दाे दिन अौर ऐसा ही मौसम रहेगा। राज्‍य में बुधवार को गर्मी के कारण दो लाेगों की माैत हो गई।

धूल की वजह से सांस के मरीजों की तकलीफ भी बढ़ गई। अस्पतालों में खांसी, जुकाम और सांस के मरीजों की ओपीडी में 15 फीसद की बढ़ोतरी हो गई। वहीं गर्मी के कारण हांसी में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पुलिस जिला हांसी के गांव प्रेम नगर निवासी मुकेश (33) और गांव कंवारी में आए भिवानी जिले के बाढड़ा उपमंडल के गांव द्वारका निवासी रामनिवास(63) शामिल हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गर्मी बताया गया है।

पूर्वा हवाएं चलने या बारिश से ही हट सकती है धूल, 15 जून तक दोनों की संभावना नहीं

मौसम विशेषज्ञ इसे राजस्थान से चली तेज प्रति चक्रवात (एंटी साइक्लोनिक) हवा का प्रभाव बता रहे हैं, जिसका प्रभाव अगले दो दिन तक रह सकता है। हिसार स्थित चौ.चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार हाल ही में हुई बारिश के बाद हवा ने अपना रुख नहीं बदला और नमी बरकरार रही। पश्चिमी हवाओं के साथ राजस्थान की ओर से धूल उड़कर हमारे क्षेत्र में आ गई और नमी के कारण आसमान में धूल के गुबार बन गया। हालांकि समय के साथ धूल नीचे बैठ जाती है, लेकिन पश्चिमी हवाएं लगातार अपने साथ धूल लेकर आ रही है।

15 जून तक राहत के आसार नहीं

हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्‍वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार 15 जून तक प्रदेश के लोगों को इस धूल का सामना करना पड़ेगा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यह धूल केवल दो ही तरीकों से हट सकती है। पहला पूर्वाई चले और दूसरा बूंदाबांदी हो। विभाग के अनुसार 15 जून तक दोनों में से किसी की भी संभावना नहीं है। 16 जून के बाद गरज के साथ कहीं बूंदाबांदी और कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार 15 जून तक मौसम गर्म, खुश्क व परिवर्तनशील रहेगा। उधर, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रोफेसर एमएस जागलान मुताबिक बताया कि अभी दो दिन और इसी तरह का मौसम रह सकता है। कहीं-कहीं 30 से 35 किमी की रफ्तार से धूल भरी आंधी भी आ सकती है। हालांकि 15 से 18 जून तक पश्चिम विक्षोभ के आसार हैं।

जिलों का तापमान

जिला अधिकतम न्यूनतम

पानीपत 42 32

कैथल 42 27

कुरुक्षेत्र 42 28.5

सिरसा 42 30

फतेहाबाद 42 31

झज्जर 42 32

भिवानी 42 31

दादरी 42 31

रोहतक 42 31

हिसार 40 31.8

करनाल 39.5 29

तापमान डिग्री सेल्सियस में।

Share this story