Negativity और बुरी नजर को दूर करता है शंख

अक्सर अपने देखा होगा की हमारे घरों में अचानक आफ़तें आने लगती है ये सब किसी की Negativity और बुरी नजर से होता है .

डेस्क-कभी-कभी अचानक ही कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है . ज्योतिष की मान्यता है कि ऐसा किसी की बुरी नजर या घर की Negativity के कारण हो सकता है .

ज्योतिष के अनुसार इसका कारण बुरी नजर और Negativity घर की भी हो सकती है.साफ -सफाई नहीं होने से भी Negativity बढ़ती है .

लेकिन ज्योतिष में दक्षिणावर्ती शंख की मदद से बुरी नजर और नकारात्मकता को दूर करने के उपाय बताए गए है.कभी -कभी हमारे घरों में अचानक आफ़तें आने लगती है .कोई बीमार पड़ जाता है तो कभी व्यापार में नुकसान होने लगता है .इस सबको दूर करने के लिए हम घर में शंख अपने मंदिर में रख सकते है .

शंख में वास्तु दोष दूर करने की अद्भुत शक्ति होती है। जिस घर में शंख रखा होता है, वहां हर तरफ पॉजिटिविटी होती है। जिस घर के पूजा स्थल में देवी लक्ष्मी के साथ शंख की स्थापना भी की जाती है और नियमित इसकी पूजा करनी चाहिए। जिससे Negativity दूर हो जाती है .

Negativity और बुरी नजर दूर करने के उपाए

शंख पूजन विधि :

  • दक्षिणावर्ती शंख को महालक्ष्मी का भाई माना जाता है.
  • इसीलिए इसकी पूजा से देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.
  • किसी दुकान से दक्षिणावर्ती शंख खरीदकर लाएं और घर के मंदिर में एक लाल कपड़ा बिछाकर उस पर शंख रखकर उसमें गंगाजल भरें.
  • शंख के सामने धूप-दीप , हार-फूल, प्रसाद, कुमकुम, चावल, नारियल आदि चीजें चढ़ाकर आसन पर बैठकर ऊँ श्री लक्ष्मी सहोदराय नम: मंत्र का जाप 108 बार करें.
  • पूजन पश्चात् शंख में भरा गंगाजल पूरे घर में थोड़ा-थोड़ा छिड़क दें.

शंख पूजा के लाभ :

  • शंख पूजा से घर की शुद्धि और वातावरण की नकारात्मकता तो खत्म होती ही है .
  • घर में अन्न और धन की कमी नहीं रहती.बेडरूम में ये शंख रखने से पति-पत्नी के बीच संबंध भी मधुर रहते हैं.
  • शंख घर में रखने से कई वास्तु दोष का भी निवारण हो जाता है.

Share this story