अपराधियों के नकेल कसने में माहिर दरोगा मनोज सिंह ने पकड़ा अंतर्राज्जीय तस्कर

अपराधियों के नकेल कसने में माहिर दरोगा मनोज सिंह ने पकड़ा अंतर्राज्जीय तस्कर
  • पकड़े गए व्यक्ति के पास से बरामद हुआ 15 किलो गांजा जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 400000 जा रही आंकी

गोण्डा (एच पी श्रीवास्तव )। कोतवाली देहात के सालपुर चौकी क्षेत्र में चौकी प्रभारी मनोज सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग बरुआचक से मलारी के बीच स्थित तिराहे पर गांजा बेचने के लिए बाहर से आ रहे हैं । जिसकी सूचना श्री सिंह द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात हर्षवर्धन को दी गई ।

प्रभारी निरीक्षक के कुशल निर्देशन में एसएसआई विनय यादव के अगुवाई में चौकी प्रभारी मनोज सिंह व उनके दो हमराही सिपाहियों की टीम ने बीती रात्रि उक्त तिराहे की घेराबंदी कर मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा । पकड़े गये व्यक्ति के पास से 15 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी अन्तर्राष्टृीय बाजार कीमत लगभग 4लाख रुपये आंकी जा रही है ।

क्या कहते है चौकी इंचार्ज मनोज सिंह

सालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज सिंह ने दूरभाष पर जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात के कुशल निर्देशन में s s i विनय यादव की अगुवाई में हमारी टीम सक्रिय होकर बरुआचक से मलारी के बीच स्थिति तिराहे पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम पिंटू चौहान पुत्र राजू चौहान निवासी वार्ड नंबर 3 उग्रसेन नगर, मुरादीपुर , थाना हरैया जनपद बस्ती का रहने वाला है तथा उसके पास से 15 किलो गांजा बरामद हुआ है, मौके से दीपक पुत्र रामपाल, निवासी वार्ड नंबर 3, उग्रसेन नगर ,थाना हरैया जनपद बस्ती भागने में सफल रहा । पकड़े गए पिन्टू चौहान के अनुसार इस गिरोह का मास्टरमाइंड दुर्गेश सोनकर पुत्र राम विलास , वार्ड नंबर 5 उग्रसेन नगर ,मुरादीपुर, थाना हरैया , जनपद बस्ती है जिसका यह माल था । मनोज सिंह ने बताया कि यह लोग इस माल को किसी को बेचने की फिराक में थे कि पुलिस द्वारा दबोच लिए गए , पकड़े गए माल की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹400000 आंकी जा रही है । इस संबंध में थाना कोतवाली देहात में मुकदमा अपराध संख्या 231/ 18 पंजीकृत कर पकड़े गए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

Share this story