प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में यूपी के वाराणसी को देश में मिला 11वां स्थान

प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में यूपी के वाराणसी को देश में मिला 11वां स्थान

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने मंगलवार को देश भर से चयनित स्मार्ट शहरों की रैंकिंग जारी की है। इसमें काशी नगरी वाराणसी 11वें स्थान पर है जबकि राजधानी लखनऊ का नंबर बहुत पीछे है।

लखनऊ को देश में 43वां स्थान मिला है। स्मार्ट सिटी के तौर पर चयनित प्रदेश के 10 शहरों में वाराणसी यूपी में टॉप पर है और लखनऊ को 5वां स्थान मिला है। यह रैंकिंग स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अब तक कराए गए कार्यों के आधार पर जारी की गई है।

इन शहरों का चयन बीते साल पूरे देश से चयनित 100 शहरों के साथ हुआ था।

केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने सभी शहरों में अब तक अवस्थापना विकास, पर्यावरण संरक्षण, विद्युतीकरण, परिवहन व्यवस्था समेत अन्य विभागों से संबंधित कार्यों का डाटा तैयार कराया था। इसी डाटा के विश्लेषण के आधार पर रैंकिंग जारी की गई है।

देश में यूपी के 10 शहरों की रैंकिंग
वाराणसी-11, आगरा- 24, कानपुर-27, इलाहाबाद-40, लखनऊ-43, बरेली-50, मुरादाबाद-61, अलीगढ़-77, झांसी-81, सहारनपुर-84

Share this story