17 साल बाद Jeanneus बनकर धूम मचाने आया सनी देओल का ये बेटा

17 साल बाद Jeanneus बनकर धूम मचाने आया सनी देओल का ये बेटा

Jeanneus एक लव स्टोरी है । उत्कर्ष ने फिल्म ने कई एक्शन सीन भी दिए हैं ।

डेस्क-अनिल शर्मा अपने बेटे उत्कर्ष को लॉन्च करने जा रहे हैं । उन्होंने बेटे के साथ फिल्म Jeanneus बनाई है । जिसका टीजर आज लॉन्च हो गया है ।

टीजर की शुरुआत 'गदर' फिल्म के गाने 'उड़ जा काले कांवा' से शुरू होती है ।

सनी देओल की फिल्म 'गदर' को रिलीज हुए 17 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी । फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था ।

  • 'गदर' में सनी और अमीषा के बेटे चरनजीत का किरदार निभाने वाला छोटा बच्चा 'जीते' तो आपको याद ही होगा ।
  • यह बच्चा डायरेक्टर अनिल शर्मा का बेटा ही है ।
  • चरनजीत का असली नाम उत्कर्ष शर्मा है और अब वो काफी बड़ा हो गया है ।
  • इसके बाद 2001 से 2018 तक का फासला दिखाया जाता है ।
  • 'जीनियस' एक लव स्टोरी है । उत्कर्ष ने फिल्म ने कई एक्शन सीन भी दिए हैं ।
  • बेटे की फिल्म को सुपरहिट बनाने में अनिल शर्मा ने कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी है ।

इस फिल्म के जरिए न्यूकमर इशिता चौहान भी उत्कर्ष के अपोजिट अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। अनिल शर्मा इससे पहले ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के अलावा 2003 में ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’, 2007 में ‘अपने’, ‘वीर’ और ‘सिंह साहब दी ग्रेट’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

Share this story