सेंसेक्स 92 और निफ्टी 26 अंक बढ़कर खुला

सेंसेक्स 92 और निफ्टी 26 अंक बढ़कर खुला

कारोबार डेस्क -इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की है. गुरुवार को वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते घरेलू बाजार भी मजबूत हुआ है.

गुरुवार को सेंसेक्स ने 92.13 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 35,639.46 के स्तर पर शुरुआत की है. वहीं, निफ्टी-50 25.70 अंकों की बढ़त के साथ 10,797.70 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब हुआ है.

हालांकि बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद बाजार में तेजी कम हो गई है. फिलहाल (9.50AM) सेंसेक्स 32.16 अंकों की बढ़त के साथ 35,579.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 5.90 अंकों की बढ़त के साथ 10,777.95 के स्तर पर बना हुआ है. शुरुआती कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.

रुपया हुआ कमजोर
गुरुवार को रुपया एक बार फिर कमजोर हुआ है. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन रुपया 12 पैसे घटकर 68.19 रुपये प्रत‍ि डॉलर के स्तर पर खुला है.

Share this story