गर्दन का Blackness दूर करने के लिए अपनाएं घरेेलू उपाय

गर्दन का Blackness दूर करने के लिए अपनाएं घरेेलू उपाय

गर्दन के Blackness को साफ करने के लिए आलू का इस्तेमाल किया जाता है|

डेस्क-अपने चेहरे की तो हम बहुत देखभाल करते हैं, पर शरीर के कई अंग ऐसे होते हैं जिनपर अक्सर हमारा ध्यान नहीं जाता है। गर्दन का Blackness दूर नही होता है |

गर्मियों शुरू होते ही लड़कियां ढीले-ढीले और डिप नेक के ड्रैसेज पहनना शुरू कर देती हैं लेकिन गर्दन का कालापन डिप नेकलाइन की ड्रैस पहनने में रूकावट बनता है।

आप चेहरे की तरह गर्दन का ख्याल नहीं रखते हैं, जिस वजह से इसकी रंगत काली होने लगती है जो आपके सौंदर्य में दाग की तरह लग जाता है। आज हम आपको इससे हमेशा के लिए छुटकरा पाने के 5 आसान तरीके बताएंगे,

जिन्हें आप टाइम टू टाइम अपनाकर इस Blackness को कर दें बाय बाय

एलोवेरा

  • अपनी गर्दन पर एलोवेरा जेल को लगाकर पांच से सात मिनट तक मसाज करें।
  • ऐसा हफ्ते में दो बार जरूर करें।
  • आपको इसका असर एक महीने में साफ देखने को मिलेगा।

आलू

  • यह तो हम सभी जानते हैं कि आलू को आंखों के डार्क सर्कल्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है पर इसको आप अपनी गर्दन को साफ करने के लिए भी कर सकते हैं।
  • दो से तीन बार इस्तेमाल करने से इसका असर आपको दिखने लगेगा।
  • इसके लिए रोजाना रात को सोने से पहले आलू की एक स्लाइस को गर्दन पर रगड़ें।
  • दस मिनट बाद गर्दन को धो लें और मॉइश्चराइज़र लगा लें।

बेसन

  • स्किन लाइट करने के लिए बेसन बेस्ट माना जाता रहा है।
  • अपनी गर्दन को साफ करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए आपको एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच सरसों का तेल और चुटकी भर हल्दी को मिलाकर एक पैक तैयार करना है।
  • इस पेस्ट को गर्दन पर 15 मिनट लगाकर रखें। इसके बाद इसे रगड़कर हटाएं।
  • हफ्ते में एत बार इस पैक जरूर लगाएं।

बेकिंग सोडा

  • दांतों, नाखूनों और चेहरे को चमकाने के लिए आपने बेकिंग सोडा का इस्तेमाल बहुत किया होगा अब अपनी गर्दन को साफ करने के लिए भी इसका इस्तेमाल करके देखे।
  • इसके लिए आधा चम्मच बेकिंग सोडा में एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • इस पेस्ट से गर्दन की मसाज करें।
  • कुछ ही दिनों में आपकी गर्दन चमकने लगेगी।

विटामिन E ऑयल

  • विटामिन E ऑयल से बालों और चेहरे के मिलने वाले फायदे आप जानते होंगे।
  • अब आप इसका इस्तेमाल अपनी गर्दन को साफ करने के लिए करें।
  • इसके लिए विटामिन E की दो से तीन कैप्सूल लें।
  • इनमें से ऑयल निकालकर अच्छे से अपनी गर्दन की मसाज करें।

इमली के Face pack से निखर जायेगा आपका Face

Share this story