स्टायलस पेन के साथ लॉन्च हुआ LG STYLO 4 जानिए इसकी कीमत

स्टायलस पेन के साथ लॉन्च हुआ LG STYLO 4 जानिए इसकी कीमत

फोन के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो LG Stylo 4 में इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है.

डेस्क-LG ने अपने नए स्मार्टफोन Stylo 4 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने फोन को अमेरिका में लॉन्च किया है. LG स्टायलो 4 की कीमत 239 डॉलर है.

यानि के लगभग 16,250 रुपये. स्टायलो 4 को स्टायलो 3 प्लस का ही अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है. एलजी स्टायलो 3 प्लस को कंपनी ने पिछले साल मई महीने में लॉन्च किया गया था.

जाने क्या है फोन में खास फीचर्स

  • फोन को कई खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है.
  • फोन के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो LG Stylo 4 में इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है.
  • फोन की स्टोरेज को आवश्यकता होने पर बढ़ाया जा सकता है.
  • स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर काम करता है.
  • फोन को और खास बनाता है इसमें मौजूद एक स्टायलस पेन.
  • ये पेन पॉप 2.1 टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध कराया गया है.
  • स्मार्टफोन में बेहतर बैटरी बैकअप के लिए 3300 एमएएच की बैटरी पॉवर दी गई है.
  • फोन में 2 जीबी रैम दी गई है.
  • फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है.
  • कैमरा को और खास बनाते हैं इसमें मौजूद फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश.
  • फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.
  • मतलब अपने खास फीचर्स से ये फोन स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पहचान बना सकता है.

OPPO FIND X पेरिस में हुआ लॉन्च


Share this story