दिन में कितनी बार खाना खाने से रहते हैं Healthy आप

दिन में कितनी बार खाना खाने से रहते हैं Healthy आप

Healthy रहने के लिए दिन में थोड़ा-थोड़ा कर 5-6 बार खाना खाएं

डेस्क-ज्यादातर लोगों का मानना होता है कि स्वस्थ रहने के लिए दिन में तीन बार खाने को खाना चाहिए। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दिन में 5 से 6 खाना खाने से Healthy रहते हैं।

वैसे तो तीन समय होते हैं ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर। अब इसे लेकर कंफ्यूजन होना लाजमी है। आज हम आपकी यह कंफ्यूजन को दूर कर देंगे।

आइए जानते हैं दिन में कितनी बार भोजन करना चाहिए जिसे आप रहें Healthy

  • हेल्थ एक्सपर्ट प्रियंका सोनी ने बताया कि दिन में टाइम टू टाइम मील लेना सेहत के लिए फायदेमंद होता है।
  • ऐसे करने से हमारे मेटाबॉलिज्म पॉवर मजबूत होती है।
  • इसके अलावा फैट बर्न करने की क्षमता भी तेज हो जाती है।
  • अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो दिन में तीन बार खाना एवॉइड करें।
  • इसके बजाय दिन में थोड़ा-थोड़ा कर 5-6 बार खाना खाएं।
  • इससे आपका मेटाबॉलिज्म स्थिर रहता है और आप आसानी से अपनी वजन कम कर सकते हैं।
  • डायबिटीज के मरीजों को भी पूरे दिन में 5-6 बार थोड़ा थोड़ा खाना चाहिए।
  • इससे हमारा ब्लड शुगर लेवल भी मेंटेन रहता है।
  • शरीर में चुस्ती बनी रहती है। हालांकि हर किसी का शरीर अलग तरह से काम करता है।
  • आप अपने डाइट प्लान में बदलाव करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

Sugar से निजात दिलाएगा आम का पत्ता जानिए इसके जबरदस्त फायदे


Share this story