Xiaomi Redmi Y2 ने अपने Smartphone के लिए जारी किया अपडेट

Xiaomi Redmi Y2 ने अपने Smartphone के लिए जारी किया अपडेट

भारत में Xiaomi Redmi Y2 स्मार्टफोन को मीयूआई 9.5.14 अपडेट मिलना शुरू हो गया है

डेस्क-Xiaomi ने हाल ही में Redmi Y2 को लॉन्च किया है. फोन को एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.5 के साथ लॉन्च किया गया था.

अब इस स्मार्टफोन में यूजर्स को नया अपडेट मिलने लगा है.कंपनी का कहना है कि यह अपडेट सिर्फ ओवर द एयर चैनल के जरिए ही भेजा जा रहा है। इसका मतलब है कि यह अपडेट डाउनलोड होने वाले रॉम के तौर पर उपलब्ध नहीं है। वैसे, आप चाहें तो Settings > System updates में जाकर अपडेट के बारे में जांच सकते हैं या पहले से इंस्टॉल अपडेटर ऐप के ज़रिए भी जांच सकते हैं।

  • भारत में शाओमी रेडमी वाई2 स्मार्टफोन को मीयूआई 9.5.14 अपडेट मिलना शुरू हो गया है.
  • हालांकि यह अपडेट अब चुनिंदा यूजर्स को ही मिल रहा है. यह अपडेट जल्द ही अन्य स्मार्टफोन यूजर्स को मिल सकता है.

Redmi Y2 की कीमत

  • Redmi Y2 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है।
  • इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। इसके अलावा फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भी है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है।

Redmi Y2 स्पेसिफिकेशन

  • Redmi Y2 के स्पेसिफिकेशन और फीचर की बात की जाए तो स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है.
  • प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.
  • फोन में 3080 एमएएच की बैटरी है. फोन का 32 जीबी स्टोरज और 64 जीबी स्टोरेज वाला वैरियंट उपलब्ध है.
  • अगर आप फोन में अपडेट चेक करना चाहते है तो फोन की सेटिंग में जा कर सिस्टम अपडेटस में जाकर अपडेट के बारे में चेक कर सकते हैं.
  • शाओमी ने नए अपडेट को मीयूआई ग्लोबल स्टेबल रॉम V9.5.14.0.OEFMIFA नाम से जारी किया है.

BSNLका नयाऑफर ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेनेपर दो महीने तक फ्री डाटा

Share this story