DM प्रभांशु कुमार श्रीवास्तव ने नगर में निर्माणाधीन जरवल फरेन्दा मार्ग पर छापामारी करके स्पष्ट कर दी अपनी नीति

DM प्रभांशु कुमार श्रीवास्तव ने नगर में निर्माणाधीन जरवल फरेन्दा मार्ग पर छापामारी करके स्पष्ट कर दी अपनी नीति

गोण्डा। मानक को दरकिनार कर भ्रष्टाचार के दलदल में अधिकारियों के घिरे होने का कारण बन चुकी निर्माणाधीन फरेन्दा जरवल मार्ग पर आज जिलाधिकारी प्रभांशु कुमार श्रीवास्तव ने छापामारी करके जहां अपनी नीति स्पष्ट कर दी है वहीं खाद्यान्न माफियाओं के बाद ठेकेदारों व राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।

जिलाधिकारी गोण्डा की यह कार्यवाही उनके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद होने से आम जन के बीच भ्रष्टाचार व अनियमितता पर अंकुश का छाप भी छोड़ रही है।गौरतलब हो कि बीते दिनों खाद्यान्न की कालाबाजारी और खनन माफियाओं के हावी हो चुके गठजोड़ को तोड़ पाने में लाचार हो चुके तत्कालीन जिलाधिकारी जे•बी• सिंह को सीएम के कोप का भाजन बनना पड़ा था जिसके बाद जिले में माफियाओं और भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे अधिकारियों को सबक सिखाने के लिए सीएम ने कैप्टन श्री श्रीवास्तव पर भरोसा जताते हुए जिले की कमान सौंपी है।

जिलाधिकारी ने बीती देर रात नगर में बन रही फोरलेन सड़क का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने बीती रात्रि 11बजे नगर में बन रही फोरलेन सड़क का निरीक्षण किया। कार्यदाई संस्था व लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं की मौजूदगी में निर्माण सामग्री का सैंपल भरवाकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने का निर्देश दिया।

Share this story