शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 6 Pro को किया लॉन्च

शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 6 Pro को किया लॉन्च

Xiaomi Redmi 6 प्रो में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4000mAh की बैटरी और डुअल रियर कैमरा दिया गया है

डेस्क-रविवार की शाम चीन में आयोजित एक इवेंंट मेंं शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 6 Pro को लॉन्च किया है। इस फोन की डिजाइन काफी हद तक कुछ दिन पहले लॉन्च हुए रेडमी नोट 5 प्रो जैसी है।

Xiaomi Redmi 6 Pro में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4000mAh की बैटरी और डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इस इवेंट में कंपनी ने एमआई पैड 4 टैबलेट भी लॉन्च किया है।

Xiaomi Redmi 6 Pro की स्पेसिफिकेशन

  • इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो और 5.84 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।
  • इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 3 जीबी/4 जीबी रैम, 32/64 जीबी स्टोरेज, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है।
  • स्टोरेज को 256 जीबी तक मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा।
  • रेडमी 6 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमेंं एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है।
  • वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जिसमें पोट्रेट और एचडीआर जैसे मोड दिए गए हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, 3.5 एमएम का हेडफोन जैक और 4000mAh की बैटरी है।
  • बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
  • रे़डमी 6 प्रो की कीमत की बात करें तो इसके 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 999 चीनी युआन यानी करीब 12,500 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,299 चीनी युआन य़ानी करीब 13,600 रुपये है
  • यह फोन ब्लैक, ब्लू, गोल्ड्, पिंक और रेड कलर वेरियंट में मिलेगा।

Race 3 की सफलता से खुश होकर सलमान ने लिया बड़ा फैसला

Share this story