India A मयंक अग्रवाल ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 4 पारियों में 3 शतक जाड़े

India A मयंक अग्रवाल ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 4 पारियों में 3 शतक जाड़े

भारत-ए ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 309 रन बनाए

डेस्क-सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की लगातार दूसरी शतकीय पारी के बाद शार्दुल ठाकुर (53 रन देकर 3 विकेट) के दम पर भारत-ए ने तीन देशों की एकदिवसीय सीरीज में मंगलवार (26 जून) को यहां इंग्लैंड लॉयंस को 102 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. भारत-ए ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 309 रन बनाए जिसके बाद मेजबान टीम की पारी 207 रन पर समेट दी |

नक्सलियों ने जगुआर फोर्स पर किया हमला 6 जवान हुए शहीद 5 घायल

त्तर प्रदेश कन्या विद्या धन योजना का इस तरह से ऑनलाइन आवेदनकर सकते है

  • यह इंडिया-ए की इस सीरीज में दूसरी जीत है. उसने सोमवार को वेस्टइंडीज-ए को मात दी थी |
  • इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाए |
  • जबाव में इंग्लैंड लांयस की टीम 41.3 ओवर में 207 रनों पर ही ढेर हो गई |
  • मयंक अग्रवाल ने 104 गेंद में 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 112 रन बनाए |
  • पिछले चार मैचों में यह उनकी तीसरी शतकीय पारी है. भारतीय कप्तान श्रेयस अय्यर के टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया |
  • जिसे मयंक और शुभमन गिल ने सही साबित किया. मयंक अग्रवाल ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी
  • पहले विकेट के लिए 28.2 ओवर में 165 रनों की विशाल साझेदारी की |

Share this story