मॉनसून में अपनी Skin और Hair का कैसे रखें ख्याल

मॉनसून में अपनी Skin और Hair का कैसे रखें ख्याल

Skin और Hair को मॉनसून में हमेशा साफ रखें

डेस्क-तेज गर्मी के बाद Skin पर जब रिमझिम बारिश की बूंदें पड़ती हैं तो मौसम के साथ दिल भी रोमांटिक हो जाता है।

ऐसे में बारिश के पानी में भीगने की जल्दी में हम कुछ जरूरी बातों को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं।जिसकी वजह से Skin और Hair हो जाते हैं। लेकिन इस मानसून आप ये गलती न करके अपने बालों और स्किन की सेहत का ध्यान रख सकते हैं।

चेहरा साफ करें

सही खाना खाएं

  • सही खाना खाएं क्योंकि मॉनसून में पेट खराब होने की समस्या बहुत बढ़ जाती है।
  • विटामिन ए और विटामिन सी से युक्त खाने को अपने खाने में ज्यादा शामिल करें।
  • इससे आपकी स्किन नेचुरल तरीके से ग्लो करेगी।

पानी पियें

  • हाइड्रेशन की समस्या से बचने के लिए 2 से 3 लीटर पानी पियें।
  • इस मौसम में हालांकि पारा इतना हाई नहीं रहता फिर भी शरीर में पानी की कमी न होने दें।
  • तरल पदार्थ भी काफी फायदा देते हैं।

शैम्पू

  • बारिश के आगमन के साथ ही वातावरण में नमी बढ़ जाती है।
  • इससे घुंघराले, सूखे और तेलीय खोपड़ी पर असर पड़ता है।
  • कम से कम एक हफ्ते में तीन बार बालों को शैम्पू करने का अपना रुटीन जरूर बनाएं।

कंडीशनर

  • कंडीशनर लगाना मॉनसून में बिलकुल न छोड़ें।
  • अच्छे कंडीशनर के इस्तेमाल से नमी के इस वातावरण में आपके बाल अच्छे रहेंगे।

शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 6 Pro को किया लॉन्च

Share this story