Instagram में आया नया फीचर, Stories होंगी और दिलचस्प

Instagram में आया नया फीचर, Stories होंगी और दिलचस्प

Instagram के इस नए फीचर के तहत अगर आप चाहें तो वीडियो कैप्चर करने से पहले ही गाने चुन सकते हैं.

डेस्क-फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर एक नया फीचर आने वाला है. यह फीचर ख़ासतौर पर स्टोरीज़ के लिए है जिसमें फेसबुक ने पिछले कुछ महीनों में काफी बदलाव किए हैं.

हर दिन 400 मिलियन Instagram स्टोरीज़ यूज़ की जाती हैं

वॉट्सऐप, फेसबुक या इंस्टा हर जगह स्टोरी फीचर तेज़ी पॉप्युलर हो रहा है .Instagram ने अपने ऑफिशियल ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि अब यूजर्स स्टोरी में मोमेंट्स के हिसाब से साउंडट्रैक भी ऐड कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक हर दिन 400 मिलियन इंस्टाग्राम स्टोरीज़ यूज़ की जाती हैं.

हज़ारों गानों की लाइब्रेरी

  • स्टोरीज़ में साउंडट्रैक ऐड करने के लिए यूज़र्स को फोटो या वीडियो के बाद add sticker पर क्लिक करना होगा.
  • यहां आपको एक नया म्यूज़िक आइकॉन दिखेगा.
  • इसे टैप करना और आपको हज़ारों गानों की लाइब्रेरी दिखेगी.
  • आप चाहें तो गाने सर्च भी कर सकते हैं.
  • पॉप्यूलर टैब भी है जिनमें से आप लोकप्रिय गाने चुन सकेंगे.
  • यहां प्रीव्यू का भी ऑप्शन मिलेगा ताकि आप इसे यूज़ करने से पहले सुन सकें.
  • एक बार साउंड ट्रैक सेलेक्ट कर लिया है तो आप स्टोरी के बेस्ट पार्ट के लिहाज से गाने को फास्ट फॉर्वर्ड और रिवाइंड भी कर सकते हैं.
  • इस नए फीचर के तहत अगर आप चाहें तो वीडियो कैप्चर करने से पहले ही गाने चुन सकते हैं.
  • इसके लिए कैमरा ओपन करके रिकॉर्ड बटन के नीचे स्वाइप टू न्यू म्यूजिक करना है.
  • यहां से गाने सर्च करें और जिस पार्ट को सेलेक्ट करना है उसे चुने और वीडियो रिकॉर्ड करें गाना बैकग्राउंट में चलता रहेगा.

फीचर दुनिया भर के 51 देशों में शुरू किया जा रहा है

  • यानी अगर कोई आपकी स्टोरी देख रहा है तो उसे वीडियो या फोटो के बैकग्राउंड में वो म्यूजिक भी सुनाई देगा जिसे आपन रिकॉर्ड किया है.
  • गाने का टाइटल भी उन्हें उस वीडियो या फोटो पर स्टीकर्स के शक्ल में दिखेगा.
  • फेसबुक की सहायक कंपनी इंस्टाग्राम ने कहा है कि कंपनी हर दिन म्यूज़िक लाइब्रेरी में गाने ऐड कर रही है.
  • फिलहाल ये फीचर दुनिया भर के 51 देशों में शुरू किया जा रहा है.
  • वीडियो कैप्चर करने से पहले गाने चुनने वाला फीचर फिलहाल आईफोन यूजर्स के लिए ही है और जल्द ही एंड्रॉयड में भी दिया जाएगा.
  • कंपनी ने कहा है कि जल्द ही इसे दुनिया भर के यूजर्स को दिया जाएगा.

Share this story