गर्मियों में कैसे से घटा सकते हैं Electricity bill

गर्मियों में कैसे से घटा सकते हैं Electricity bill

इससे आप सालभर में अपने Electricity के बिल में 15,00 रुपय की बचत कर सकते हैं.

डेस्क-समय के साथ तेजी से बढ़ रहीं हमारी जरूरतों के कारण हम कुछ ज्यादा ही Electricity का उपयोग करने लगे हैं.

हर व्यक्ति अपने जीवन को आरामदायक बनाने के लिए बिजली से चलने वाली कई चीजों का आदी हो चुका है.बिजली के ज्यादा इस्तेमाल से बिल भी ज्यादा ही आता है. आजकल सभी को बिजली के बिल की चिंता सताती रहती है.ऐसे में अगर आप भी बिजली के ज्यादा बिल से परेशान हैं तो हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आपका बिल बहुत कम आने लगेगा.

कुछ ख़ास टिप्स जिससे आपका Electricity bill बहुत कम आने लगेगा

  • अक्सर लोगों को लगता है कि ट्यूबलाइट और बल्ब की जगह CFL और LED लाइट का इस्तेमाल करने से बिजली के बिल को कम किया जा सकता है.
  • लेकिन आपको जानकर शायद हैरानी होगी कि बल्ब और ट्यूबलाइट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल पंखा करता है.
  • दरअसल, लाइट का इस्तेमाल अंधेरा होने के बाद ही किया जाता है.
  • जबकि पंखा ज्यादातर घरों में दिन रात चलता ही रहता है.
  • जिस वजह से लाइट एक घंटे में 55 वॉट इस्तेमाल करती है इसके मुकाबले एवरेज पंखा एक घंटे में 75 वॉट इस्तेमाल करता है.
  • इतना ही नहीं बल्कि, सस्ता और पुराना पंखा एक घंटे में 90 से ज्यादा वॉट का इस्तेमाल करता है.
  • अगर आप अपने बिजली के बिल को कम करना चाहते हैं तो अपने पुराने पंखे की जगह पावर सेवर पंखे का इस्तेमाल करें.
  • क्योंकि ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) मॉडल पंखा एक घंटे में केवल 50 वॉट का ही इस्तेमाल करता है. 8 साल पुराना पंखा 92 वॉट का इस्तेमाल करता है.
  • अजकल बाजारों में ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) मॉडल के पंखे मौजूद हैं जो केवल 35 वॉट का ही इस्तेमाल करते हैं.
  • बिजली का ज्यादा बिल आने के लिए A.C. सबसे ज्यादा जिम्मेदार होता है.
  • अगर आप A.C. खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) मॉडल ही खरादें.
  • अगर स्प्लिट या विंडो A.C में कंफ्यूज हैं तो स्प्लिट A.C को ही चुनें.
  • इनवर्टर से चलने वाला A.C. थोड़ा महंगा होता है लेकिन बिजली का इस्तेमाल कम करता है.' उन्होंने लोगों को इनवर्टर से चलने वाला A.C खरीदनें की सलाह दी है.
  • 1.5 टन का पुराना A.C एक घंटे में 1.5 यूनिट इस्तेमाल करता है, जबकि इनवर्टर से चलने वाले A.C.
  • एक घंटे में सिर्फ 0.91 यूनिट ही इस्तेमाल करता है.
  • अगर आप दिन में 5 घंटे पुराने एसी का इस्तेमाल करते हैं तो साल में लगभग 27,372 रुपए का बिल आपको चुकाना पड़ सकता है जबकि इतने ही समय के लिए इनवर्टर एसी का इस्तेमाल करने से आपका बिल करीब 16,670 रुपए तक आएगा
  • यानी आपको कम से कम सालाना 10,000 रुपए तक की बचत हो सकती है
  • बिजली के बिल का 15 फीसदी हिस्सा घर में हर समय चलने वाले फ्रिज के कारण आता है.
  • लेकिन आप इस 15 फीसदी को भी कम कर सकते हैं.
  • अपने फ्रिज को दीवार से करीबन 2 इंच की दूरी पर रखें.
  • फ्रिज को धूप की रोशनी से बचाकर रखें. धूप में रहने से फ्रिज ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करता है
  • अपने फ्रिज में ज्यादा सामान भरकर ना रखें.
  • बड़े और जल्दी बर्फ जमाने वाले फ्रिज ज्यादा एनर्जी का इस्तेमाल करते हैं.
  • अगर आप नया फ्रिज लेना चाहते हैं तो ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) मॉडल फ्रिज ही खरीदें.
  • इससे आप सालभर में अपने बिजली के बिल में 15,00 रुपय की बचत कर सकते हैं.
  • अगर आपको लगता है कि अपनी डिवाइस बंद करने से आप बिजली के बिल को कम कर सकते हैं तो आप गलत हैं.
  • क्योंकि स्टैंडबाय पावर लगातार बिजली का उपयोग करती रहती है.
  • अमेरिका की डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी द्वारा की गई एक स्टडी की मानें तो, DVD प्लेयर स्टैंडबाय में 7.54 वॉट का इस्तेमाल करता है, जबकि सेट टॉप बॉक्स 17.8 वॉट इस्तेमाल करता है.
  • जो एप्लायंस इस्तेमाल में नहीं आते उनकों पलग इन न करें.
  • अगर आपको लगता है कि आपका बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है तो ये जानने की कोशिश करें कि कौन सा एप्लायंस कितनी यूनिट इस्तेमाल कर रहा है.
  • घर में मौजूद बल्ब और ट्यूबलाइट की जगह सीएफएल या एलईडी लाइट का इस्तेमाल करें.
  • सीएफएल लाइट बल्ब के मुकाबले 80 फीसदी कम बिजली का इस्तेमाल करती है.

Exercise जिम में नहीं बल्कि प्रकृति के बीच करें


Share this story