सूर्यदेव को जल अर्पित करते समय ध्यान रखें ये बाते

सूर्यदेव को जल अर्पित करते समय ध्यान रखें ये बाते

ब्रह्म मुहूर्त का समय सूर्यदेव को जल चढाने के लिए सबसे उचित |

डेस्क-जीवन में सफल होने के लिए और धन कमाने के लिए हम कई देवी देव का पूजन करते हैं और उनसे अपने लिए वरदान भी मांगते हैं. जैसे देवी लक्ष्मी को प्रसन्न किया जाता है वैसे ही धन के लिए और अपार सफलता के लिए सूर्यदेव को भी प्रसन्न किया जाता है.

Redmi 5A का Flipkart पर सेल शुरू मिल रहा है ये खास ऑफर्स

सूर्यदेव को जल देने के न‌ियम

आज हम आपको बताते हैं कैसे प्रसन्न किया जा सकता है सूर्य देव को. सूर्यदेव को प्रसन्न कर आप अपनी कुंडली के दोष भी हटा सकते हैं. अगर सूर्यदेव आपकी कुंडली में विराजमान है और रुष्ट हैं तो आप उन्हें कुछ इन उपायों से मना सकते हैं.

सूर्य देव को सुबह जल तो सभी चढ़ाते हैं और अपने लिए कामना भी करते हैं लेकिन कई बार सूर्यदेव फिर भी उनसे रुष्ठ रहते हैं. इसके लिए हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जो आपको सूर्यदेव को जल अर्पित करते हुए ध्यान में रखने होंगे.

नए Home में गृह प्रवेश करते समय रखे इन बातो का ध्यान

बता दें किन बातों का ध्यान रखना है आपको जल अर्पित करते हुए.

  • सूर्यदेव को हमेशा तांबे के लोटे से चढ़ाए जल चढ़ाएं, स्टील के लोटे से कभी ना चढ़ाएं इससे सूर्यदेव रुष्ठ होते हैं|
  • इस बात का खास ध्यान रखें कि पूर्व दिशा में रखे मुख करके ही सूर्यदेव को जल चढ़ाएं|
  • ब्रह्म मुहूर्त का समय सूर्यदेव को जल चढाने के लिए सबसे उचित है|
  • इस मुहूर्त में जल अर्पित करें तो आपको कई लाभ हो सकते हैं|
  • सुबह 8 बजे के पहले जल अर्पित कर देना चाहिए|
  • जल चढ़ाते समय 'ऊं आदित्याय नम:, ऊं भास्कराय नम:' का जाप कर सकते हैं|
  • चल अर्पित करते समय ध्यान रहे कि जल आपके पैरों को ना छुए. इससे बचने के लिए आप नीचे कुछ भी रख सकती हैं जिससे जल उसमें आ जाये और बाद में उसे पौधों में डाल दें|

Kinki Hair Style बनाने से पाए स्टाइलिश लुक

Share this story