खड़े होकर Water पीना से बढ़ सकता है ,आर्थराइटिस का खतरा

खड़े होकर Water पीना से बढ़ सकता है ,आर्थराइटिस का खतरा

खड़े होकर Water पीने से एसोफेगस नली के निचले हिस्से पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

डेस्क-पानी मानव शरीर के लिए बेहद आवश्‍यक तत्‍वों में से एक हैं, Water पीने के फायदे से हर कोई जानता है।ये तो सबको पता होगा कि पूरे दिन में कितनी बार पानी पीना चाहिए।

जब भी लोग गर्मी में बाहर से घर आते हैं तो तुरंत फ्रिज से Water की बोतल निकालकर पी लेते हैं। इतना ही नहीं, पूरा दिन में ऐसा अक्सर ही होता है कि हम बैठकर पानी पीएं।

आमतौर पर लोग बेहद जल्दी−जल्दी में खड़े−खडे़ पानी पीते हैं। आपको भले ही इसमें कोई खराबी नजर न आए लेकिन वास्तव में अपनी इस आदत के कारण आप खुद ही अपनी सेहत के दुश्मन बन जाते हैं। जी हां, खड़े होकर पानी पीने से आपको कई तरह के नुकसान होते हैं।

आइये जानें, खड़े होकर पानी पीने के क्या नुकसान हो सकते हैं

खड़े होकर Water पीना से आर्थराइटिस का बढ़ता खतरा

  • आपको शायद जानकर हैरानी हो लेकिन हमेशा ही खड़े होकर पानी पीने वाले लोगों को जीवन में बाद में आर्थराइटिस का खतरा बढ़ जाता है।
  • क्योंकि मनुष्य के शरीर के जोड़ों में तरल पदार्थ का संचय होता है और इन्हीं तरल पदार्थ के कारण आपके ज्वाइंट्स अच्छे से काम करते हैं लेकिन जब आप खडे़ होकर पानी पीते हैं तो इससे आपके शरीर में तरल पदार्थ का संतुलन बाधित होता है।
  • जोड़ों में तरल पदार्थ की कमी के चलते आपको गठिया रोग होने की संभावना बढ़ती है।

Cholesterol की समस्या से परेशान हैं तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

बैठकर पानी पिने से फायदे

  • ज्‍यादातर लोगों को खड़े होकर पानी पीते हुए देखा होगा।
  • खड़े होकर पानी पीने से हमारे शरीर पर कई दुष्प्रभाव पड़ते हैं
  • जब आप खड़े होकर पानी पीते हैं तो आपकी प्यास कभी नहीं बुझती।
  • ऐसे में आपको हर थोड़ी देर में प्यास लगती है।
  • वहीं अगर आप सच में अपनी प्यास बुझाना चाहते हैं तो आप बैठकर व छोटी सिप लेकर पानी पीएं।

Rainy Season में भूलकर भी न खाएं ये Foods

किडनी हो सकती है खराब

  • जब आप खड़े होकर पानी पीते हैं तो इससे पानी बिना छने ही किडनी से बाहर निकल जाता है।
  • ऐसे में आपकी किडनी खराब होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है।
  • इतना ही नहीं, खड़े होकर पानी पीते समय जल आपके पेट की दीवार से होता हुआ आपकी आंतों तक पहुंचता है।
  • लेकिन पेट की दीवारों पर पानी का छिड़काव आपके डाइजेस्टिव सिस्टम को खराब करता है।
  • साथ ही इससे स्टमक वॉल और गैस्टोइंटेस्टाइनल टैक्ट को भी प्रभावित करता है।

Salman Khan के लिए 'सूरमा' लेकर पहुंची ये एक्ट्रेस

अल्सर व हार्ट बर्न की समस्या

  • खड़े होने पानी पीने का एक सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इससे आपको अल्सर व हार्ट बर्न की समस्या का सामना करना पड़ता है।
  • खड़े होकर पानी पीने से एसोफेगस नली के निचले हिस्से पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
  • जिसके कारण आपके पेट और एसोफेगस के बीच संयुक्त स्फिंकर पर भी प्रभाव पड़ता है।
  • परिणामस्वरूप, पेट में एसिड विपरीत दिशा में बहने लगता है और आपको अल्सर व हार्ट बर्न की शिकायत होती है।

Share this story