JioPhone 2 इंडिया में हुआ लॉन्च, जिसकी कीमत है 2,999 रुपये

JioPhone 2 इंडिया में हुआ लॉन्च, जिसकी कीमत है 2,999 रुपये

JioPhone 2 पर भी यूजर्स व्हॉट्सएप, यूट्यूब और फेसबुक चला सकेंगे|

डेस्क-रिलायंस इंडस्ट्री की 41वीं जनरल मीटिंग में गुरुवार को जियोफोन 2 पेश किया गया। ईशा और आकाश अंबानी ने JioPhone 2 की घोषणा की।

JioPhone 2 फोन की सेल 15 अगस्त 2018 से शुरू होगी. फोन की बिक्री से सम्बंधित फिलहाल और अधिक जानकारी कंपनी ने नहीं दी है. जियो फोन 2 की बुकिंग Jio.com पर होने की उम्मीद है.

पिछले वर्ष जुलाई में लॉन्च किेए गए Jio Phone का अपग्रेडेड वर्जन JioPhone 2 को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. Jio Phone को कंपनी ने सिर्फ 1500 रूपये में पेश किया है. वहीं Jio Phone 2 को कंपनी ने 2,999 रुपये की कीमत में पेश किया है.

JioPhone 2 को यूजर्स ने किया पसंद

JioPhone 2 के लॉन्च की घोषणा कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना एजीएम में की. मुकेश अंबानी ने बताया कि JioPhone को अब तक ढाई करोड़ से अधिक कस्टमर्स ने खरीदा है.Jio कंपनी का कहना है कि JioPhone को यूजर्स ने काफी पसंद किया है. कंपनी ने इस फोन के लिए यूजर्स से सिर्फ 1,500 रुपये की राशि सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर ली है जिसे एक निश्चित समय अवधि में कस्टमर्स को लौटा दी जायेगी.

JioPhone 2 के फीचर्स

  • जियोफोन 2 में फिजिकल QWERTY कीपैड दिया गया है।
  • इसमें 2.4 इंच की QVGA स्क्रीन दी गई है। यह डिवाइस पहले जियो फोन से बड़ा है।
  • जियोफोन 2 सिर्फ 4जी नेटवर्क पर चलेगा।
  • जियोफोन 2 KaiOS पर चलेगा। इसमें ड्युल सिम कनेक्टिविटी दी गई है।
  • जियोफोन 2 में 2,000mAh की बैटरी दी गई है।

जियो मानसून हंगामा ऑफर

  • कंपनी ने इस फोन के लिए एक खास फोन एक्सचेंज ऑफर भी पेश किया है.
  • इस ऑफर को जियो मानसून हंगामा ऑफर के नाम से पेश किया गया है.
  • इस ऑफर में यूजर्स को पुराना फोन एक्सचेंज करने पर ये फोन सिर्फ 501 रुपये में भी मिल सकता है.

Vivo V9 Smartphones की कीमत हुई कम जाने क्या है नया दाम

Share this story