बाराबंकी पुलिस ने दो ईनामी डकैतों को एनकाउंटर में किया ढेर, दोनों बावरिया और चैमार गैंग से रखते थे ताल्लुक

बाराबंकी पुलिस ने दो ईनामी डकैतों को एनकाउंटर में किया ढेर, दोनों बावरिया और चैमार गैंग से रखते थे ताल्लुक

बाराबंकी- तेज़तर्रार पुलिस कप्तान वी पी श्रीवास्तव के नेतृत्व में बाराबंकी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी - 50 - 50 हजार के ईनामी 2 शातिर अपराधी मुशीर और इब्राहिम को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर , पास से पिस्टल व अन्य असलहे बरामद , थानाध्यक्ष टिकैतनगर और एसएसआई रामनगर सहित 1 सिपाही मुठभेड़ में घायल , रामनगर थाना क्षेत्र के सिलौटा पुल के पास हुई मुठभेड़बीती रात दो ईनामी डकैत और बाराबंकी पुलिस के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों कुख्यात डकैत मारे गए जबकि तीन पुलिसवाले भी घायल हुए हैं। जिस जगह पर पुलिस ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है वहां की हालत देखकर ही अंदाजा लग जाता है कि एनकाउंटर कितना भयानक था।

एनकाउंटर को रामनगर थाना क्षेत्र के सिलौटा पुल के पास अंजाम दिया
पुलिस ने इस एनकाउंटर को रामनगर थाना क्षेत्र के सिलौटा पुल के पास अंजाम दिया। मुखबिर की सूचना पर टिकैतनगर और रामनगर थाना पुलिस ने दोनों ईनामी डकैतों का घेराव किया। चारों तरफ से अपने आप को घिरता देख दोनों डकैतों ने अपनी जान बचाने के लिए पुलिस पर ही हमला बोल दिया। इस एनकाउंटर में दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई |

जिसके बाद पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों डकैतों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में जो दो डकैत मारे गए हैं उनमें उन्नाव का मुशीर और कानपुर नगर का इब्राहिम शामिल हैं और इन दोनों पर करीब 17 मुकदमे दर्ज थे। पचास-पचास हजार रूपए के ईनामी दोनों डकैतों के पास से पुलिस ने पिस्टल और असलहे भी बरामद किए हैं। आपको बता दें कि इस मुठभेड़ में टिकैतनगर थानाध्यक्ष और एसएसआई रामनगर समेत एक सिपाही भी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस की टीम ने डकैतों की घेराबंदी की
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ डकैत डकैती डालने के लिए इकठ्ठा हुए हैं। इसके बाद पुलिस की टीम ने डकैतों की घेराबंदी की। घेराबंदी होते ही डकैतों ने पुलिस पर क्रॉस फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में दोनों डकैत मारे गए। इन दोनों डकैतों पर पचास-पचास हजार का ईनाम था। मारे जाने के बाद जब तालाशी ली गई तो इनकी जेब से आधार कार्ड और कुछ कागज मिले। जिसकी जांच करने पर पता चला कि ये दोनों डकैत बावरिया और चैमार गैंग से ताल्लुक रखते थे और इन पर करीब 17 मुकदमे भी चल रहे थे।

एसपी ने बताया कि इस मुठभेड़ में टिकैतनगर के थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा, एसएसआई रामनगर अनुराग उपाध्याय गोली लगने से घायल हुए हैं। जबकि रामनगर थाने का एक सिपाही राम कृष्ण मिश्रा भी मामूली रूप से घायल हुआ है। मारे गए डकैतों में उन्नाव का मुशीर और कानपुर नगर का इब्राहिम शामिल है। एसपी ने बताया कि ये दोनों डकैत इससे पहले भी सीतापुर, उन्नाव और बाराबंकी समेत कई जनपदों में डकैती की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

Share this story