खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरियों में भी अलग से आरक्षण की सुविधा प्रदान

खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरियों में भी अलग से आरक्षण की सुविधा प्रदान

रॉयल फुटबॉल क्लब ने जीती फुटबॉल प्रतियोगिता

मैहतपुर-सांसद स्टार खेल महाकुंभ के तहत रायपुर सहोड़ां में खेली गई ऊना विकास खंड की फुटबॉल प्रतियोगिता को रॉयल फुटबॉल क्लब ऊना-ए ने अपने नाम किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रॉयल फुटबॉल क्लब ऊना-ए ने रॉयल फुटबॉल क्लब ऊना-बी को टाई ब्रेकर मुकाबले में4-3 से पराजित किया।

इससे पहले तीसरे स्थान के लिए मेजबान रायपुर सहोड़ां-ए बनाम रायपुर सहोड़ां-एच के बीच कड़ा मुकाबला करवाया गया। जिसमें रायपुर सहोड़ां-ए ने टाई ब्रेकर में 4-3 से हराया। खेल महाकुंभ की आयोजन समीति के मंडल अध्यक्ष अमृतलाल भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता में ऊना विकास खंड की 16 टीमों ने भाग लिया। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में रायपुर सहोड़ां-ए टीम के गोलकीपर दलजीत सिंह भट्ठल को स्टार ऑफ दि मैच चुना गया। इसी तरह फाइनल मुकाबले में रॉयल फुटबॉल क्लब ऊना-ए टीम के गोलकीपर अंकुश को स्टार ऑफ दि मैच के खिताब से नवाजा गया।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रदेश भाजपाध्यक्ष एवं सदर हलके से पूर्व विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने विजेता तथा उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में सत्ती ने कहा कि सांसद स्टार खेल महाकुंभ के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर खिलाडिय़ों को अपना हुनर दिखाने का मंच प्रदान किया है।

यह खेल महाकुंभ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 17 विकास खंडों में ग्रामीण परिवेश में करवाया जा रहा है। ताकि गांवों के युवाओं को अपनी खेल कौशल दिखाने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार ने खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरियों में भी अलग से आरक्षण की सुविधा प्रदान की है।

सत्ती ने कहा कि जल्द ही खेल विभाग की अलग-अलग खेलों के कोचों के पद भरने जा रही है। खेल समीति के मंडल अध्यक्ष अमृतलाल भारद्वाज ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर की बहुआयामी सोच के चलते ही जहां एक तरफ खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं लोगों को घरद्वार पर चिकित्सा सुविधा भी मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर ने युवाओं का ध्यान खेलों की ओर खींचकर उन्हें नशे जैसी कुरीतियों से दूर करने का काम किया है।

इन्होंने दी उपस्थिति

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खेल कमाकुंभ के जिला संयोजक सुमीत शर्मा, मंडल भाजपा अध्यक्ष रमेश भड़ौलिया, एसटीए मैंबर हरपाल सिंह गोगी, बलवंत ठाकुर, हरीश कुमार, चंद्र मोहन शर्मा, होशियार सिंह,राम प्रकाश, जतिंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, प्रेम ठाकुर, रमन सहोड़, बलराम चंदेल, रोहित सहोड़, विपन कुमार राणा, शिंगारा सिंह, अजय सोनी, नरेंद्र कुमार, केशव, हजारी लाल, अरुण कुमार व अमित शर्मा समेत कई फुटबॉल प्रेमी उपस्थित रहे।

Share this story