स्कूल से गायब रहते हैं गुरुजी बीईओ को पता ही नही विधायक ने स्कूलों की देखी स्थिति

स्कूल से गायब रहते हैं गुरुजी बीईओ को पता ही नही विधायक ने स्कूलों की देखी स्थिति

बच्चों को विधायक खोजें पर गुरुजी को कौन खोजे
गोण्डा -शैक्षणिक सुधार के लिए एक ओर जहां सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह घर घर जाकर स्कूल न आने वाले बच्चों को खोज रहे हैं।

बच्चों को स्कूल लाकर पढने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अभिभावकों को जागरूक कर रहे हैं वहीं गुरु जी ही स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। विधायक भी सकते हैं कि अब वे क्या करें जब मुख्य गुरु जी ही नहीं आते तो किसी को वे क्या दोष दें।


स्कूल का ऐसा नजारा उन्होंने खुद अपने ही गोद लिए प्राइमरी स्कूल विश्वनागा में देखा। शनिवार को वे पहुंचे तो सहायक शिक्षक तो मिले। लेकिन प्रधानाध्यापक नहीं मिले। पता चला कि छुट्टी पर हैं तो वे कुछ न बोले। लेकिन हद तो सोमवार को हो गयी उनके प्रतिनिधि अजय सिंह स्कूल पहुंचे। विधायक के निर्देश पर वे स्कूल की मरम्मत व बिजली लगाने के लिए ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक के साथ बैठकर योजना बनाने गए थे। प्रतिनिधि श्री सिंह ने बताया कि उनके पहुंचने पर प्रधानाध्यापक नहीं थे।

बीईओ ममता सिंह तो आ गईं लेकिन गुरु जी नहीं आए। थोड़ा देर इंतजार के बाद प्रधानाध्यापक पहुंचे तो छुट्टी पर होने की बात कही। यह पूछने पर कि बीईओ को क्यों नहीं बताया वो नियम बताने लगे। विधायक प्रतिनिधि श्री सिंह ने ऐसी स्थिति पर चिंता जताई है। कहाकि जब विधायक बच्चों को स्कूल पहुंचा रहे हैं तो स्कूल के प्रधानाध्यापक को गंभीर होना पड़ेगा। फिलहाल उन्होंने चेतावनी दी है कि सुधार हो नहीं तो स्कूल में सुधार के लिए गंभीर प्रयास होंगे।

Share this story