FIFA World Cup 2018 इंग्लैंड टीम SemiFinals में पहुचने के लिए बहा रही है पसीना

FIFA World Cup 2018 इंग्लैंड टीम SemiFinals में पहुचने के लिए बहा रही है पसीना

डेस्क-FIFA World Cup 2018 इंग्लैंड फुटबाल टीम ने FIFA World Cup 2018 में क्रोएशिया के खिलाफ होने वाले Semi-finals मुकाबले से पहले मंगलवार को जमकर अभ्यास किया। टीम के खिलाड़ियों ने सेंट पीटर्सबर्ग के पास कोच साउथ गैरेथ की अध्यक्षता में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। इंग्लैंड के लिए लगभग 30 वर्षो में यह सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है जिसे लेकर टीम के कुछ खिलाड़ी नर्वस भी दिखाई दिए।

बुधवार को होने वाला सेमीफाइनल इंग्लैंड के लिए 1966 के बाद से अब तक तीसरा बड़ा मुकाबला होगा। इंग्लैंड इससे पहले 1966 में टूर्नामेंट के Semi-finals में पहुंचा था, जहां उसने खिताब जीता था।

  • इसके अलावा 1990 में फाइनल में पेनाल्टी शूटआउट में उसे पश्चिम जर्मनी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
  • इंग्लैंड की टीम पिछली बार जब FIFA World Cup के Semi-finals में पहुंची थी |
  • तो मौजूदा टीम के 23 में से 17 खिलाड़ियों का जन्म भी नहीं हुआ था।
  • साउथगेट के लिए अच्छी बात यह है कि अभी कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं है।
  • इंग्लैंड नौंवीं बार क्रोएशिया के खिलाफ मुकाबले में उतरेगा।

Share this story