Oppo Find X इस फीचर्स के साथ इंडिया में हुआ लॉन्च

Oppo Find X इस फीचर्स के साथ इंडिया में हुआ लॉन्च

चीनी कंपनी ओप्पो ने मोटोराइज़्ड स्लाइडर से लैस अपने अनोखे फोन Oppo Find X को भारत में लॉन्च कर दिया है।

डेस्क-Oppo ने Oppo Find X स्मार्टफोन आज यानी 12 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा। इसके लिए कंपनी ने नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित किया है।

यह इवेंट दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा। इस फोन की सबसे खास बात इस फोन का कैमरा है। फोन में स्लाइड होने वाला एक कैमरा दिया गया है जो कैमरा ऐप में जाते ही अपने आप बाहर की ओर आ जाता है।

  • इवेंट को ओप्पो के फेसबुक, ट्विटर पेज के साथ यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।
  • जून में कंपनी ने पेरिस में आयोजित एक इवेंट मे ओप्पो फाइंड एक्स स्मार्टफोन लॉन्च किया था।
  • इसकी कीमत 999 यूरो (करीब 79,000 रुपये) रखी गई है।
  • इसके अलावा, कंपनी ने एक लिमिटेड ओप्पो फाइंड X ऑटोमोबिली लैम्बॉर्गिनी एडिशन भी लॉन्च किया था जो 512 जीबी स्टोरेज, कार्बन फाइबर और सुपर VOOC फ्लैश चार्जिंग के साथ आता है।
  • इस वेरियंट की कीमत 1,699 यूरो (करीब 1,34,000 रुपये) है।

Oppo Find X की भारत में कीमत और उपलब्धता

  • भारत में ओप्पो फाइंड एक्स के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उपलब्ध कराया गया है।
  • इसकी कीमत है 59,999 रुपये। गौर करने वाली बात है कि भारत में उपलब्ध कराए गए वेरिएंट में कंपनी ने 3730 एमएएच की बैटरी दी है जो VOOC फास्टर चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Oppo Find X स्पेसिफिकेशन

  • लेटेस्ट ऑप्पो स्मार्टफोन कलरओएस 5.1 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित है।
  • फोन में डुअल सिम स्लॉट है।
  • Oppo Find X में 6.42 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.8 फीसदी है।

Oppo Find X डिज़ाइन

  • Oppo Find X दो वेरिएंट में आया है - रेड और ब्लू।
  • स्मार्टफोन में बेज़ल रहित डिस्प्ले है।
  • छोटा चिन और 3डी फेशियल स्कैनिंग यूज़र को मिलेगी।
  • इसीलिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है।

Instagram पर अब आप ऐसे करवा सकते हैं प्रोफाइल वेरिफाई

Share this story