FIFA World Cup 2018 बेल्जियम और इंग्लैंड अब दोनों टीमें तीसरे स्थान के Playoff में होंगे आमने सामने

FIFA World Cup 2018 बेल्जियम और इंग्लैंड अब दोनों टीमें तीसरे स्थान के Playoff में होंगे आमने सामने

टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल जीतने वाली दोनों टीमें

डेस्क-FIFA World Cup 2018 बेल्जियम और इंग्लैंड की टीमें FIFA World Cup के सेमीफाइनल में हार के बाद खिताब की होड़ से तो बाहर हो चुकी हैं लेकिन टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल जीतने वाली दोनों टीमें अब तीसरे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले की औपचारिकता के लिए आमने सामने होंगी और रूस से विजयी विदाई लेने के लिए खेलेंगी।

बेल्जियम और इंग्लैंड ने रूस में चल रहे 21वें फुटबाॅल FIFA World Cup के ग्रुप चरण में भी एक दूसरे का सामना किया है और अब आज वे एक बार फिर आमने सामने होंगी। FIFA World Cup में पहले तीसरे स्थान के मैच को अहमियत नहीं दी जाती थी लेकिन इस बार तीसरे स्थान की प्लेऑफ में विजेता टीम को भी 24 करोड़ डॉलर की भारी भरकम ईनामी राशि हाथ लगेगी जबकि चौथे नंबर की टीम को 22 करोड़ डॉलर मिलेंगे।

  • World Cup खिताब की ओर नकार लगाएं खेल रहीं दोनों बड़ी टीमों को सेमीफाइनल में ही दिल दुखाने वाली हार का सामना करना पड़ा है।
  • बेल्जियम को फ्रांस ने 1-0 से हराया था तो इंग्लैंड को क्रोएशिया ने अतिरिक्त समय में 2-1 से हराकर बाहर कर दिया है।
  • अब दोनों टीमों के सामने तीसरे स्थान के लिए होने वाला मैच औपचारिकता भर भले ही हो |
  • लेकिन इसमें जीत से उनके पास कम से कम रूस से विजयी विदाई लेने का अच्छा मौका रहेगा।

Share this story