स्वयं सहायता समूह के साथ जुड़कर महिलाएं जाने अपना अधिकार : पूजा मिश्रा

स्वयं सहायता समूह के साथ जुड़कर महिलाएं जाने अपना अधिकार : पूजा मिश्रा

उमा शंकर एग्रीकल्चर इण्टर कॉलेज मुंडेरी में एक कार्यक्रम का आयोजन

सीतापुर-प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न राज्यों की स्वंय सहायता समूह की बहनो से सीधा संवाद के तहत उमा शंकर एग्रीकल्चर इण्टर कॉलेज मुंडेरी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री पूजा मिश्रा रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रबन्धन द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती मिश्रा को पूर्व प्रधानमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अटल बिहारी बाजपेयी का चित्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात उन्होंने विद्यालय की कक्षाओं में जाकर छात्राओं को महिला उत्पीड़न, छेड़छाड़, दुराचार जैसे समाज की कुरीतियों के बारे में बताते हुए उनके विरोध में खड़े होने के लिए प्रोत्साहित किया तथा अपने अधिकारों के लिए लड़ने की बात कही। भाजपा नेत्री पूजा मिश्रा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिला हित को ध्यान में रखते हुए विशेष महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की जा रही है।

अंत में उन्होंने ग्राम मुंडरी का भ्रमण कर गांव की महिलाओं को स्वंय सहायता समूह की बहनों के सम्पर्क में आकर कुछ बेहतर करने की सलाह देते हुए बताया कि जिस प्रकार से अन्य प्रदेशों की महिलाएं स्वंय सहायता समूह के साथ जुड़कर कुछ बेहतर पर जनहित के लिए काम करके अपना नाम रोशन करने के साथ ही आर्थिक रूप से सक्षम हो रही है |

उसी प्रकार से आप सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संवाद को ध्यान में रखते हुए कुछ बेहतर करने का प्रयास करते हुए आगे बढ़े। जिसमें सहयोग के लिए मैं व हमारी पार्टी सदैव आपके साथ है। इस दौरान टेलीविजन के माध्यम से प्रधानमंत्री के संवाद को सुनाकर जागरूक किया गया। इस मौके पर उनके साथ सीमा शुक्ला, सचिन मिश्रा, राकेश शुक्ला, अवधेश शुक्ला, पंकज मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।

Share this story