IAS कैप्टन के ड्रेस कोड की पहचान बच्चों में बनी नेकर वाले DM अंकल

IAS कैप्टन के ड्रेस कोड की पहचान बच्चों में बनी नेकर वाले DM अंकल
  • DM प्रभांशु श्रीवास्तव ने अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व की वजह से बच्चों बड़ों व बुजुर्गों में बनाई एक अलग पहचान

गोण्डा (एच0 पी0 श्रीवास्तव) जनपद में खाद्यान्न व खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के साथ साथ जनपद के सर्वांगीण विकास के प्रति अग्रसर जिलाधिकारी प्रभांशु श्रीवास्तव अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व तथा अपने यूनिक ड्रेस कोड व कार्यशैली की वजह से बच्चों बड़ो व बुजुर्गों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ रहे हैं ।


अपने सीधे सरल स्वभाव से जनपद वासियों के दिलों में छोड़ी छाप


अपने सीधे सरल स्वभाव से जनपद वासियों के दिलों में पैड बनाने वाले जिलाधिकारी कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने गोण्डा जनपद में 9 जून 2018.को पदभार ग्रहण करते हुए जनपद के प्रति शासन द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनपद के चौमुखी विकास के लिए अपनी टीम के साथ तत्पर रहते हैं । आफिस हो या कोई कार्यक्रम किसी विभाग का औचक निरीक्षण हो या सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत पर औचक छापेमारी के लिए उनको तैयारी नहीं करना पड़ता है ।

अपनी सादगी से आम जनमानस में आम लोगों की तरह पहचान बनाने के लिए उनका यूनिक ड्रेस कोड हाफ निकर और टीशर्ट ही पर्याप्त है । जिसकी वजह है कि अपने 1 माह के कार्यकाल में वह जनपद के प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ रहे हैं उनकी पहचान अब तो बच्चों के बीच नेकर वाले DM अंकल की हो गई है ।

Share this story