ENGvIND युजवेंद्र चहल ने लगाया करियर का पहला चौका लगाया फिर उठाया बल्ला उन्हें लगा जड़ दिया शतक देखिए विडियो

ENGvIND युजवेंद्र चहल ने लगाया करियर का पहला चौका लगाया फिर उठाया बल्ला उन्हें लगा जड़ दिया शतक देखिए विडियो

स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने करियर का पहला चौका लगाया

डेस्क-ENGvIND टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने करियर का पहला चौका लगाया। और फिर मैच इंग्लैंड ने 86 रनों अपने नाम कर लिया| इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक स्कोर जो रूट ने 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 116 गेंदों में 113 रन बनाए। इनके अलावा कप्तान इयोन मोर्गन (53) और डेविड विली (नाबाद 50) ने अर्धशतकीय पारियां खेली।

मैदान पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल मौजूद थे

भारतीय पारी के 48वें ओवर तक सभी मुख्‍य बल्‍लेबाज आउट होकर जा चुके थे। मैदान पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल मौजूद थे। भारत के लिए हार महज औपचारिकता भर थी।

  • चहल ने 48वें ओवर की पांचवी गेंद पर आत्‍मविश्‍वास के साथ स्‍ट्रेट ड्राइव खेलते हुए चौका लगाया।
  • ये उनके बल्‍लेबाजी करियर का पहला चौका था।
  • चौका लगाने के बाद चहल ने अपना बल्‍ला उठाया और पवेलियन की ओर दिखाया।
  • वो इस तरह बर्ताव कर रहे थे मानों उन्‍होंने शतक जड़ दिया हो।

Share this story