120 साइकिलों से पहुची समाजवादी रैली बाराबंकी में हुआ जोरदार स्वागत

120 साइकिलों से पहुची समाजवादी रैली बाराबंकी में हुआ जोरदार स्वागत

बाराबंकी - समाजवादी दलित युवा चेतना साइकिल यात्रा की 120 सदस्सीय टीम रजनीश भारती व प्रदीप तिवारी की अगुवाई में इलाहाबाद से चलकर फैजाबाद होते हुए बाराबंकी के विधानसभा जैदपुर पहुंचने पर पूर्व विधायक राम गोपाल रावत जी ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया|

सभी सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत करते हुए श्री रावत ने कहा कि मनुवादी सोच रखने वाली भाजपा सरकार ने दलितों और पिछड़ों के साथ जिस प्रकार से छलावा किया है वह किसी से छुपा नहीं है|

यात्रा के जनपद आगमन पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर कुलदीप सिंह ने जनपद सीमा पर पहुंचकर यात्रा की अगवानी की|

पूर्व विधायक राम गोपाल रावत ने कहा कि भाजपा व संघ को दलित व पिछड़े तभी तक अच्छे लगते हैं जब तक व बिना सवाल किए कमल का बटन दबाते रहे हैं जैसे ही कोई बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य, बलात्कार पर सवाल करता है वह गद्दार, देशद्रोही हो जाता है, ऐसी मनुवादी सोच वालों को आने वाले लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है|

साइकिल यात्रा का स्वागत करने वालों में मुख्य रुप से मुख्तार अहमद साह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, इंजीनियर कृष्ण कुमार रावत सदस्य जिला पंचायत, यासिर अराफात कीदवाई प्रमुख मसौली, शकील सिद्दीकी विधानसभा अध्यक्ष, पवन वर्मा प्रधान ,इकबाल सिद्दीकी, जितेंद्र रावत, कैलाश प्रधान, दीपक सिंह प्रधान, अनुपम वर्मा, जसवंत यादव, पूजा सिंह, ओम प्रभा, सालिम नेता, प्रदीप राजेश यादव, चंद्रेश यादव, अवधेश यादव, अंकित वर्मा, गंगा राम रावत , प्रेम यादव भोला दक्ष, राहुल रावत, अवधेश यादव, धर्मेंद्र यादव, दीपक यादव ,सोनू रावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता गण मौजूद रहे|

Share this story