जनता ने मांगा विकास न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

जनता ने मांगा विकास न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

युवाओं ने उठाया अपने गाँव के उत्थान का बीड़ा

गोण्डा । मुज़ेहना ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा धरमेई डिहवा में कीचड़ से बजबजाती सड़के नालियाँ यहां के निवासियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं ।
स्कूली बच्चों एवम बुजुर्गों को हल्की सी बरसात से कीचड़ों में हो कर आना जाना पड़ता है जिससे आवागमन में लोगो को ख़ासा परेशानी होती है ।
स्थानीय लोगो के अनुसार ये हाल तब है जब जिले भर में विकास की प्रबल धारा बह रही है ।

गांव के विकास के लिए क्षेत्रीय विधायक से मिलने गए युवाओं को जब होना पड़ा मायूस

धरमेई डिहवा गांव के युवा अक्षय मिश्रा की अगुवाई देख कर गाँव से अन्य नौजवानों ने अक्षय का साथ देने की ठानी और काफिला तैयार कर विधायक मेहनवन के द्वार पहुँच का लगाई गुहार, मगर अफ़सोस विधायक जी के दर्शन न होने से काफिला मायूस लौटा । काफिले की अगुवाई करते सन्त श्री राम भूल वर्मा(छोटे बाबा) सुरेन्द्र मिश्र सूर्य (अधिवक्ता)फायर ब्रांड सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप शुक्ल उत्तम पांडेय,शंकर दयाल,कैलाश नाथ,आदि दर्जनों युवा साथियों ने बनाई रणनीति कि जिलाधिकारी से मिल कर प्रधान द्वारा कराये गए कार्यों की जांच कराने तथा गाँव में RCC सड़क व् पक्की नालियों का निर्माण कराये जाने की मांग की जायेगी ।
युवाओ ने बताया कि यदि गाँव की समस्या दूर न हुयी तो हम सभी लोगों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।।

इस बारे में विधायक मुजेहना विनय द्विवेदी से बात की गई उन्होंने कहा वह घर पर नही थे जिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र के उद्घाटन में थे उनसे कोई भी मांग नही की गई थी उनके संज्ञान में मामला नही है । जनता के लिए लगातार काम किया जा रहा है ।

Share this story