Dendroff हो या Hairfall आपनाये ये घरेलू उपाय

Dendroff हो या Hairfall आपनाये ये घरेलू उपाय

Dendroff हो या Hairfall अदरक से होगी बालों की हर समस्‍या से निजात|

डेस्क- आप काफी समय से बालों की समस्‍या से जूझ रहें है जैसे हेयरफॉल और Dendroff इन मामलों में भी अदरक बालों के ल‍िए काफी फायदेमंद होता है।

Dendroff से मुक्ति पाने के ल‍िए बाल झड़ने की समस्‍या से निजात पाने के लिए यदि आप कई तरह के हेयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल कर थक चुके हैं तो अदरक को आजमाएं। यह आपके बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

अदरक को बालों में लगाना के जाने फायदा

  • अदरक को बालों में लगाना काफी फायदेमंद है।
  • अदरक के रस को बाल में लगाकर 10-15 मिनट तक छोड़ देना चाहिए। रस बालों की जड़ों में जाता है।
  • इसके बाद बाद बाल को शैम्पू से साफ करें। इससे बाल स्वस्थ और मजबूत होते हैं।
  • साथ ही डेंड्रफ से मुक्ति भी मिलती है।
  • घाव को भरता है सिर की त्वचा पर आने वाले कट्स कभी कभी डैंड्रफ के कारण आप बहुत अधिक सिर खुजा लेते हैं जिसके कारण
  • कट्स और सिर की त्वचा में मुंहासों की समस्या हो जाती है।
  • अधिक खुजली करने से बालों में घाव के न‍िशान हो जाते है।
  • अदरक में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होता है जो कट्स और मुंहासों को ठीक करने में सहायक होता है।
  • बालों का रुखापन दूर करने के ल‍िए अदरक के रस में ऑलिव ऑइल मिलाकर बालों में लगायें।

Rudraksh धारण करना सेहत के लिए है फायदेमंद

आजकल न सिर्फ महिलाएं, बल्कि पुरुष भी हेयरफॉल, रुखापन और डैंड्रफ की समस्‍या से घिरे हुए है। अदरक को विभिन्‍न तरह से उपयोग में लेने से आप बालों की कई समस्‍या से न‍िजात पा सकते है।

HappyBirthdayKatrinaKaif फैमिली के साथ मनाएंगी कैटरीना अपना 35वां जन्मदिन

जाने क्या करें उपाय

  • खाली पेट खाने से भी सुबह खाली पेट एक छोटा टुकड़ा अदरक खाने से बालों में प्राकृतिक चमक आती है।
  • अदरक के रस में नींबू रस मिलाकर लगाने से बालों में फायदा होता है।
  • अदरक तेल लगाएं अदरक में ऐंटिबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बालों को रूखा होने से बचाते हैं।
  • मार्केट में आपको आसानी से अदरक का तेल भी मिल जाएगा, आप इस तेल को भी अपने बालों में लगा सकते हैं।
  • हेयरफॉल रोकने के ल‍िए मानसून में हेयरफॉल की समस्‍या ज्‍यादा होती है, लेकिन अगर आपके बाल हद से ज्‍यादा टूटते हैं, तो सावधान हो जाइए।
  • अदरक की गांठ को बालों की जड़ों पर रगड़ने से भी बालों का झड़ना बंद हो जाता है।
  • हेयर ग्रोथ बढ़ाने के ल‍िए बाल बढ़ाने के लिए अदरक का उपयोग बहुत आसान और सस्ता उपाय है।
  • जो लोग नैचरल तरीके से अपने बालों को लंबा और मजबूत बनाना चाहते हैं उनके लिए अदरक बहुत काम की चीज है।
  • अदरक के रस से 10 से 15 मिनट तक बालों में मालिश करने से डैंड्रफ से जड़ से छुटकारा मिलता है।

Pregnancy में रखें ये सावधानियां इन चीजों का सेवन करने से बचे


Share this story