शरीर के अनचाहे Hair को, हटाने के लिए करें ये उपाय

शरीर के अनचाहे Hair को, हटाने के लिए करें ये उपाय

यदि आपके स्किन पर काले Hair बहुत दिखाई देते हैं तो आप ब्लीचिंग द्वारा उन्हें सुनहरा कर सकती हैं |

डेस्क-प्रत्येक महिला-पुरुष के पुरे शरीर की त्वचा पर Hair होते हैं| सभी का पूरा शरीर बारीक रोओं से ढका रहता है|कहीं पर ये रोएं महीन होते हैं, तो कहीं पर कड़े |

कई बार ये कड़े रोएं बालों में परिवर्तित होने लगते हैं |इन्हीं बालों को हम अनचाहे बाल कह सकते हैं | यह बाल देखने में तो बुरे लगते ही हैं, स्वास्थ्य की दृष्टि से भी इनको निकालना ठीक रहता है|अनचाहे बालों को हटाने के लिए अनेक विधियाँ हैं, जैसे थ्रेडिंग, प्लकिंग, वैक्सिंग, प्यूमिक स्टोन, हेयर रिमूवर क्रीम, लोशन, रेजर आदि |

आंखों की थकान और जलन दूर करने के करें ये घरेलू उपाय

Hair को हटाने के कुछ उपाय

  • यदि आपके हाथ-पैरों के बाल मुलायम हैं तो वैक्सिंग सबसे अच्छा उपाय है, इससे धीरे-धीरे बालों का उगना कम हो जाएगा |
  • वैक्सिंग करने से पहले क्लींजिंग मिल्क या कच्चे दूध से स्किन को पोंछ लें |
  • वैक्सिंग करने के लिए साफ धुले चाकू द्वारा गर्म वैक्स स्किन पर बालों की उपज वाली दिशा में लगाकर उस पर पतले कपड़े की
  • पट्टी रखकर दबाएं ताकि वह त्वचा के साथ चिपक जाए |
  • अब पट्टी को जड़ की विपरीत दिशा में खींच लें |
  • बाल पट्टी पर चिपक जाएंगे |
  • बाजार से अच्छे ब्रांड का ही वैक्स लें |
  • वैक्स के डिब्बे को गर्म पानी से भरे बर्तन में रखकर ही पिघलाया जाता है |
  • वैक्सिंग यदि सर्दियों में करनी हो तो धूप में बैठकर करें और यदि गर्मी में करें तो ए.सी. या पंखे के नीचे बैठकर करें |
  • यदि आपके चेहरे पर बाल बहुत हैं तो आप फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं |
  • फेस स्क्रब बाजार में भी उपलब्ध हो जाते हैं |
  • आप घर पर भी फेस स्क्रब बना सकते हैं |
  • यदि आपके चेहरे पर काले बाल बहुत दिखाई देते हैं तो आप ब्लीचिंग द्वारा उन्हें सुनहरा कर सकती हैं |
  • इससे चेहरा भद्दा भी नहीं लगेगा |
  • ब्लीचिंग चाहे चेहरे पर हो या हाथ-पैरों पर, ब्लीच करने के 24 घंटे तक आप धूप के संपर्क में कदापि न आएं |
  • आज-कल एक आधुनिक पद्धति भी प्रचलित है, इलेक्ट्रोलाइसिस |
  • वैक्सिंग के बाद एंटीसेप्टिक लोशन या क्रीम अवश्य लगाएं |
  • कई बार वैक्सिंग के बाद, गंदा कपड़ा काम में लेने की वजह से त्वचा पर दाने निकल आते हैं |

Pregnancy मे रखे बालों का खास ख्याल जाने कैसे

Share this story