OnePlus के 3 Smartphones को मिलेगा OnePlus 6 का यह फीचर

OnePlus के 3 Smartphones को मिलेगा OnePlus 6 का यह फीचर

OnePlus अपने पुराने मॉडल्स को भी सपॉर्ट जारी रखेगा।

डेस्क-चीन की Smartphones बनाने वाली कंपनी OnePlus ने अपने गैलरी ऐप का एक अपडेटेड वर्जन पुराने OnePlus फोन जैसे वनप्लस 5टी, 5, 3टी और 3 के लिए जारी कर दिया है।

Amazon Prime वीडियो ने मिर्जापुर का पहला लुक किया रिलीज
इस ऐप के इस अपडेटेड वर्जन में विडियो एडिटिंग की सुविधा मिलेगी जो अभी तक केवल लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 में ही दी जा रही थी।
इस अपडेट के बाद यूजर्स विडियो को ट्रिम कर सकेंगे, उसमें म्यूजिक जोड़ सकेंगे और स्लो-मोशन इफेक्ट डाल सकेंगे।

अनार के जूस पीने के जाने है 5 फ़ायदे

  • इस गैलरी ऐप से विडियो एडिट करने के लिए यूजर्स को एक विडियो सिलेक्ट करना होगा और उसमें एडिट ऑप्शन में जाना होगा।
  • इसके बाद एडिटिंग के लिए एक टाइमलाइन ओपन होगी जहां यूजर्स अपने हिसाब से विडियो को कस्टमाइज कर सकते हैं।
  • वनप्लस ने यह अपडेट अभी तक रिलीज नहीं की है।
  • रिलीज होने के बाद यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस गैलरी ऐप से विडियो एडिट करने के लिए यूजर्स को एक विडियो सिलेक्ट करना होगा और उसमें
  • एडिट ऑप्शन में जाना होगा।
  • इसके बाद एडिटिंग के लिए एक टाइमलाइन ओपन होगी जहां यूजर्स अपने हिसाब से विडियो को कस्टमाइज कर सकते हैं।
  • हालांकि वनप्लस ने यह अपडेट अभी तक रिलीज नहीं की है।
  • रिलीज होने के बाद यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं।

नए ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन जारी

  • OnePlus अपने पुराने मॉडल्स को भी सपॉर्ट जारी रखेगा।
  • कंपनी ने हाल में अपने स्मार्टफोन्स वनप्लस 5 और 5टी के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन जारी किए जाने की घोषणा भी की थी।
  • साथ ही कंपनी ने यह भी बताया था कि वह एक और साल के लिए ऐंड्रॉयड सिक्यॉरिटी पैच भी देगी।

Share this story