योगी सरकार पॉलीथीन बैन कराने का आदेश पर भी बाराबंकी में पालीथीन बैग में सामान बेच रहे है दुकानदार

योगी सरकार पॉलीथीन बैन कराने का आदेश पर भी बाराबंकी में पालीथीन बैग में सामान बेच रहे है दुकानदार

बाराबंकी-उत्तर प्रदेश के जिस बाराबंकी जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान आज आने वाली यानी 15 जुलाई से पालीथीन के पैकेट में सामान लेने देने पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की थी उसी जिले में उनके आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं हमारी न्यूज़ टीम ने लगभग ऐसी 20 से 25 दुकानों पर खुद देखा इस प्रतिबन्धित पालीथीन को दुकानदारों द्वारा इस्तेमाल में प्रयोग करते हुए |

  • इस दौरान प्रसासनिक अधिकारियों के अलावा कोई भी नगर पालिका परिषद का अधिकारी नियमों का पालन कराते नही दिखा |
  • जिसके चलते सारे सभी दूकानदार पालीथीन बैग में ही अपने ग्राहकों को समान बेचते नजर आए|
  • हालांकि एक फल दुकान सिर्फ योगी जी के आदेशों को ध्यान में रख अपने फल लिफाफे में दे रहा था

लगातार बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण के चलते सरकार ने पालीथीन पर बैन लगाने की घोषण की है योगी सरकार ने ये घोषणा बाराबंकी के महादेवा में आयोजित वन महोत्सव के दौरान अभी पिछले दिनों ही ऐलान किया था की पालीथीन 15 जुलाई से पूरी तरह से प्रतिबंधित हो जाएगी इसके लिए उन्होंने जिले के अधिकारियों को भी निर्देश दिए थे लेकिन उनके निर्देश और आदेश का कोई भी असर बाराबंकी में नही दिख रहा है

पालीथीन की पैकेट में ही सामान बेचते नजर आए
हमारी टीम ने बाराबंकी के नगर पंचायत बांकी और शहर मुख्यालय के नगर पालिका परिषद अंतर्गत लगभग 25 दुकानों पर जाकर खुद हाल जाना और समान खरीदने पर दुकानदार ने खुद पालीथीन की पैकेट में ही सामान बेचते नजर आए चाहे मीट की दुकान हो या फिर सब्जी बेचने वाला किसान शहर के ज्यादातर चाय समोशे और मिठाई के अलावा पूड़ी सब्जी बेचते वाले होटल मालिक भी पालीथीन में अपना सामान बेचते नजर आए|

  • बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी समस्याएं बताई वही कुछ दुकानदार जब अपने को नियमों का उलंघन करते हुए |
  • कैमरे में कैद हुए तो उन्होंने योगी सरकार द्वारा किये गए पालीथीन प्रतिबन्ध हो सही ठहराते हुए|
  • सरकार की सराहना करते नजर आए ऐसे ही हैं|
  • बाराबंकी के मनीष जिन्होंने जलेबी को पालीथीन के पैकेट में देने के बाद सफाई देते नजर आए

Share this story