मेरठ : दहेज़ न मिलने पर पत्नी को दिया तीन तलाक दहेज उत्पीड़न पर हुआ केस दर्ज

मेरठ : दहेज़ न मिलने पर पत्नी को दिया तीन तलाक दहेज उत्पीड़न पर हुआ केस दर्ज

जब कार और कैश की डिमांड पूरी नहीं हुई तो बुधवार को उसे तीन तलाक दे दिया

मेरठ-सुप्रीम कोर्ट ने भले ही तीन तलाक को अवैध करार दे दिया है देश में लंबे समय से बहस का मुद्दा बना तीन तलाक के मसले को लेकर भले ही मौजूदा मोदी सरकार ने एक बिल के रूप में कानून बनाने की पहल की हो, एक ऐसा सामने आया है यह मामला मेरठ के थाना खरखौंदा का है, जहां अख्तरी को उसके शौहर ने तीन तलाक देकर छोड़ दिया |

उसका पति रिजवान उसको बराबर दहेज के लिए प्रताड़ित करता रह था और लड़की के घरवालों ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था लेकिन रिजवान को दहेज की इतनी भूख थी कि वो अख्तरी के साथ मारपीट करता था कार और कैश की मांग करता था जब कार और कैश की डिमांड पूरी नहीं हुई तो बुधवार को उसे तीन तलाक दे दिया | पीड़िता को दो साल का एक बेटा भी है और वह तीन महीने की गर्भवती है |

Share this story