Huawei का Nova 3i स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

Huawei का Nova 3i स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

Huawei Nova 3i में 6.3 इंच का (1080×2340 पिक्सल) फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

डेस्क-Huawei Nova 3i स्मार्टफोन के फीचर्स को कंपनी ने चीन में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही अब इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत सामने आ चुकी है।इस स्मार्टफोन के फीचर्स पहले लिक हो चुकी हैं।

Instagram पर अब आप ऐसे करवा सकते हैं प्रोफाइल वेरिफाई


ऐसे में आइये जानते हैं लिक हुई फीचर्स से यह स्मार्टफोन कितना अलग है।

  • वहीं अगर कीमत की बात करें तो चीन में इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट की 2,999 चीनी युआन यानी करीब 30,600 रुपए तय की गई है।
  • वहीं 4 जीबी रैम वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत 2,199 चीनी युआन यानी करीब 22,500 रुपए तय की गई है।
  • यह स्मार्टफोन चीन में अगस्त तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
  • लंबे इंतजार के बाद हुवावे ने बुधवार को अपना लेटेस्ट हैंडसेट Huawei Nova 3i को चीन में लॉन्च कर दिया है।
  • हाल ही में इस स्मार्टफोन की तस्वीरें चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर स्पॉट की गई थी।
  • अब लॉन्च के बाद फोन के सभी फीचर्स और कीमत सामने आ चुकी है।
  • लॉन्च से पहले इस फोन के लगभग सभी फीचर्स सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे खास है 6 जीबी रैम।
  • इसके अलावा कंपनी इस स्मार्टफोन को 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिसप्ले के साथ पेश किया है।

OnePlus के 3 Smartphones को मिलेगा OnePlus 6 का यह फीचर

Huawei Nova 3i फीचर्स

  • Huawei Nova 3i में 6.3 इंच का (1080×2340 पिक्सल) फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
  • इस स्मार्टफोन का डिसप्ले नॉच के साथ आता है।
  • फोन के बैक पैनल पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है।
  • इसमें डुअल बैक कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें पहला कैमरा 24 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।
  • कंपनी ने स्लेफी के बढ़ते क्रेज को ध्यान में रखते हुए इसमें 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इसमें मिड-रेंज प्रोसेसर किरिन 710 का इस्तेमाल हुआ है।
  • पावर बैकअप के लिए नोवा 3i स्मार्टफोन में 3340 एमएएच की बैटरी है।
  • यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई, यूएसबी 2.0, ग्लोनास और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए हैं।

Share this story