जिले में जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाही से चल रहे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय ने ले ली एक बच्चे की जिंदगी

जिले में जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाही से चल रहे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय ने ले ली एक बच्चे की जिंदगी

विद्यालय की दीवार गिरी, दबकर एक छात्र की मौत, दो घायल

गोण्डा। उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में गुरूवार की दोपहर एक निजी
विद्यालय की जर्जर दीवार गिरने से तीन छात्र दबकर गम्भीर रूप से घायल हो
गए। इलाज के लिए उन्हें निजी चिकित्सालय ले जा रहे थे। रास्ते में एक 8 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम को भेजा है।

क्या है पूरा मामला

बताते है कि उमरी बेगमगंज थाना के गभौरा बहादुरपुर गांव के निवासी माखन लाल तिवारी का 8 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष तिवारी व पद्याकर तिवारी का 7वर्षीय पुत्र राम तिवारी व राघवेन्द्र तिवारी की 6 वर्षीय पुत्र आदित्या तिवारी गांव में ही स्थित विद्यालय गायत्री शिक्षा निकेतन में पढ़ने गई थी। दोपहर में भोजनावकाश के दौरान विद्यालय के परिसर में छात्र खेल रहे थे। लंच के समय विद्यालय की जर्जर दीवार को पकड़ कर कुछ छात्र चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। उसी समय दौरान दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई जिसमें उत्कर्ष तिवारी, राम तिवारी व
आदित्या तिवारी दब गई। ईलाज के लिए इनको नजदीकी सीएससी केन्द्र पर ले गए।
तीनों की हालत गम्भीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया।
जिला अस्पताल न ले जाकर उनको निजी चिकित्सालय ले गए। जहाँ पर उत्कर्ष तिवारी को मृत्यु घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया।
विद्यालय के प्रति क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोष व्याप्त है।

क्या कहते हैं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

इस संबंध में दूरभाष पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा ने बताया कि संबंधित प्राइवेट विद्यालय की दीवार ढहने से एक बच्चे की मौत हो गई है बाकी 2 का इलाज चल रहा है । यह पूछे जाने पर क्या विद्यालय मान्यता प्राप्त है बोले कि विद्यालय संभवता BEOसाहब बता रहे हैं कि कक्षा 1 से 5 तक मान्यता प्राप्त है मौके पर BEO साहब गए हैं जैसा होगा आप को जानकारी दी जाएगी ।

Share this story