Ekta Kapoor फिल्म इंडस्ट्री की एकमात्र महिला निर्देशक बनी

Ekta Kapoor फिल्म इंडस्ट्री की एकमात्र महिला निर्देशक बनी

कंटेंट क्वीन Ekta Kapoor भीड़ से हटकर फिल्म बनाने में रखती है विश्वास|

डेस्क-कंटेंट क्वीन के नाम से प्रसिद्ध, Ekta Kapoor बिना किसी शक के एकमात्र महिला प्रोड्यूसर है जिसने अपनी अत्यंत उत्कृष्टता से इंडस्ट्री में जगह बना ली है।

एकमात्र महिला निर्देशक बनी Ekta Kapoor

एकता कपूर अपनी प्रत्येक फिल्म के साथ अपने खेल का स्तर बढ़ाना बखूबी जानती है। वीरे दी वेडिंग, द डर्टी पिक्चर्स और लिपस्टिक अंडर माय बुरखा के साथ निर्माता और निर्देशक अब तीन एकदम अलग महिला मनोरंजक फ़िल्म बनाने वाली एकमात्र महिला निर्देशक बन गयी है।

भले ही यह फिल्में महिलाओं के इर्दगिर्द घूमती है, लेकिन यह तीनों फ़िल्मे नीरजा और राज़ी जैसी महिलाओं का नेतृत्व करने वाली दूसरी फिल्मों से बहुत अलग है।

एकता ने डेली सोप के नाम पर एक बेंचमार्क स्थापित कर लिया है।फिल्म निर्माता ने ना सिर्फ टेलीविजन कंटेंट के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि फ़िल्म और डिजिटल इंडस्ट्री में भी अपनी गहरी छाप छोड़ दी है।

  • उनका नवीनतम डोमेन डिजिटल प्लेटफार्म है, जहाँ विशेष कंटेंट के साथ एकता ऑनलाइन दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है।
  • उनकी अपनी डिजिटल वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा है, जहां वह युवा पीढ़ी के लिए कंटेंट लाती है, जो टेलीविजन की जगह अपने फोन पर अधिक कंटेंट देखना पसंद करते है।
  • महज 19 वर्ष की उम्र से एकता इस इंडस्ट्री में है और इतने कम वक्त में वह हर वर्ग में खुद को साबित करने में सफ़ल रही है।

टॉप महिलाओं की लिस्ट में है एकता

सुपरस्टार जितेंद्र की बेटी एकता कपूर ने पर्दे के पीछे रहकर ही अपना खूब नाम कमाया है। वह बालाजी टैलीफिल्म की प्रोड्यूसर है। उन्होंने कई टीवी शो और फिल्मों को डायरेक्ट किया है। उनका नाम टॉप महिलाओं की लिस्ट में आता है।कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरीयल्स को प्रोड्यूस कर चुकीं है|

Share this story