इन चीजो पर GST 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया गया

इन चीजो पर GST 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया गया

फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी जैसे उत्पादों पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया गया

डेस्क-28वीं बैठक हुई जिसमें कई अहम वस्तुओं पर GST की दर को घटाया गया है. GST काउंसिल ने आज बड़ा फैसला लिया है जिसके बाद होम एपलायंसेज पर लगने वाले 28 फीसदी टैक्स को घटाया गया है. इलेक्ट्रॉनिक आईटम जैसे फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी जैसे उत्पादों पर GST 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया गया है इन उत्पादों पर GST घटने से इन पर लगने वाला टैक्स कम होगा और ये उत्पाद सस्ते होंगे.

  • इसके अलावा GST काउंसिल ने अहम फ़ैसला लिया है|
  • कि सैनिट्री नैपकिन को GST से बाहर कर दिया जाए यानी सैनिट्री नैपकिन पर GST की दर को शून्य कर दिया गया है |
  • इस पर GST की दर पहले 12 फ़ीसदी थी जिसे हटाकर 0 फ़ीसदी कर दिया गया है|
  • इसके अलावा पेंट को भी 28 फीसदी के स्लैब से घटाकर 18 फीसदी किया गया है|
  • आने वाले त्योहारों के सीजन में आपके लिए घरों में पेंट कराना महंगा नहीं पड़ेगा |

Share this story