तमिम इकबाल ने शतक लगाते ही तोडा इतने साल पुराना रिकॉर्ड

तमिम इकबाल ने शतक लगाते ही तोडा इतने साल पुराना रिकॉर्ड

वैस्टइंडीज के ही रोनाको मॉर्टन का 12 साल पहले 145 गेंदों में बनाए शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया

डेस्क-बांगलादेश और वैस्टइंडीज के बीच कल हुआ मैच गुआना के प्रोवीडैंस स्टेडियम में खेला गया मैच भले ही बांगलादेश ने 48 रन से जीत लिया लेकिन मैन ऑफ द मैच तमिम इकबाल अपने नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर गए जिसके वह आदी नहीं है। गुआना की टफ पिच पर बंगलादेश ने पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया था।

  • ओपनिंग पर आए तमिम कुछ ज्यादा ही डिफैंसिव नजर आए।
  • इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपना शतक 146 गेंदों में बनाया।
  • ऐसा कर उन्होंने वैस्टइंडीज के ही रोनाको मॉर्टन का 12 साल पहले 145 गेंदों में बनाए शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
  • मार्टन ने यह रिकार्ड जिमबाव्वे के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान में बनाया था।

Share this story